केरल की एक महिला का वीडियो (Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह आपको हैरान कर देगी। दरअसल एक बस ड्राइवर (Kerala Bus Video) रॉन्ग साइड में बस चला रहा था। महिला स्कूटी पर सवार थी। उसने बस ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए बस के आगे स्कूटी खड़ी कर दी।
24 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी सवार महिला अपनी साइड में खड़ी है। सामने खड़ी बस रॉन्ग साइड पर है। दरअसल बस ड्राइवर रॉन्ग साइड में बस चला रहा था। महिला ने उसे देख अपनी स्कूटी बस के सामने खड़ी कर दी। महिला अपनी जगह से इंच भर भी ना हिली। जिसके बाद ड्राइवर मजबूरन बस को अपनी साइड लेकर आगे बढ़ सका।
देखिए महिला का वायरल वीडियो…
सोशल मीडिया पर महिला की दिलेरी को जमकर सराहा जा रहा है। कुछ यूजर्स ने महिला से मिलने की इच्छा जाहिर की, तो कुछ यूजर्स महिला को शहर का ब्रैंड अंबैसडर बनाने की मांग कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा है कि यह दक्षिण भारत का मामला है, अगर यह महिला उत्तर भारत की रहने वाली होती और ऐसा कुछ करती, तो ड्राइवर बस हरगिज नहीं रोकता।
पंजाब में भी सामने आया था इसी तरह का मामला
बताते चलें कि इससे पहले पंजाब में भी एक इसी तरह का मामला सामने आया था। एक कार सवार रॉन्ग साइड में कार लेकर आ रहा था। उसे ऐसा करते देख एक बाइक सवार ने उसका रास्ता रोक दिया था। जिसके बाद कार सवार ने लगभग बाइक पर कार चढ़ा ही दी थी। उनके बीच काफी कहासुनी हुई थी। राहगीरों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को मामले की सूचना दी। रॉन्ग साइड में कार चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार का चालान किया था।
बेंगलुरु के बाद अब मंगलुरु की खस्ताहाल सड़कों पर उतरा ‘अंतरिक्ष यात्री’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एडलिन डी सिल्वा ने मंगलुरु की सड़कों की खोली पोल, देखिए वीडियो…
(वीडियो सौजन्यः टाइम्स ऑफ इंडिया)