हर साल जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस मौके पर नन्हें बच्चे भगवान कृष्ण का रूप धारण करते हैं और कई जगह मटकी फोड़ने की परंपरा भी होती है। और तो और मथुरा और वृंदावन में हफ्तों पहले से जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो जाती है। लेकिन इन सब के बीच राधा-कृष्ण के कई भजन सुनाई देते हैं, जो माहौल को और भी भक्तिमय बना देते हैं।
चाहे जन्माष्टमी का त्योहार हो या भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna Bhajans) का कोई मंदिर, राधा-कृष्ण के भजन के बिना सब अधूरा लगता है। इन भजन के सुर हो, संगीत या शब्द हर चीज भक्ति से परिपूर्ण होती है। इन भजन को सुनकर किसी भी इंसान का बैचेन मन शांत हो जाएगा। जानिए ऐसे ही राधा-कृष्ण (Radha Krishna Bhajan) के भजन जिसे आप भी इस जन्माष्टमी में सुनकर श्रीकृष्ण की भक्ति में रम जाएं।
1. राधे-राधे बरसाने वाली राधे
गौरव कृष्ण गोस्वामी जी की आवाज में गाया ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है। इस गाने का संगीत आपके दिल को छू लेगा और आप इस पर झूमने को मजबूर हो जाएंगे। आज भी गौरव कृष्ण गोस्वामी के प्रवचन के दौरान भक्त इस गाने पर झूमते नजर आ जाएंगे। इस भजन से श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाएं।
2. किशोरी कर दो ऐसा इंतजाम
विपुल म्यूजिक का राधा-कृष्ण को समर्पित ये भजन बेहद ही खूबसूरत है। इसमें राधा जी का मासूम और बचपन का अवतार भी आपको देखने मिलेगा। साथ ही, इस गाने में कई जगह लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे और झूमते नजर आएंगे। इस खूबसूरत गाने को इस जन्माष्टमी आप भी जरूर सुने।
3. गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
इस गाने में राधा-कृष्ण का खूबसूरत तरीके से वर्णन हुआ है। उनके नाम को जपने की बात इस गाने में कही गई है। गाने में जिस तरह झाल और मंदिरों में बजने वाली चीजों का संगीत के रूप में इस्तेमाल हुआ है वो काफी खूबसूरत है। इसे सुनकर आपके दिल को सुकून पहुंचेगा और आप भी राधा-कृष्ण की भक्ति में खो जाएंगे।
4. श्याम तेरी बंसी पुकारे
ये खूबसूरत भजन हमें भगवान कृष्ण से जोड़ने के साथ ही ये संदेश देता है कि उनके लिए हर कोई बराबर और एक समान है। इतना ही नहीं, इस गाने को सुनकर आपको महसूस होगा कि हर वक्त श्रीकृष्ण आपके साथ हैं और आपसे जुड़े हुए हैं। अगर आप भी भगवान कृष्ण के भक्त हैं, तो इसे एक बार जरूर सुनें।
5. अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
इस कृष्ण मंत्र को विक्रम हाजरा ने गाया है। सिर्फ जन्माष्टमी के मौके पर ही नहीं, हर मंदिर में ये गाना जरूर बजता है। इसे सुनकर आप इस गाने और कृष्ण की भक्ति में ना खोएं ऐसा हो नहीं सकता है। जिस खूबसूरती के साथ इसे गाया गया है और शब्दों का उच्चारण किया गया है वो काबिले तारीफ है।
जन्माष्टमी से पहले इसलिए की जाती है बलराम की पूजा, इस दिन व्रत करने से होती है संतान प्राप्ति…
देखिए भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा ये वीडियो…