भगवान इस सृष्टि के रचियता हैं। उन्होंने ही पृथ्वी-जल, जीव-जंतु एवंम प्रकर्ति में उपस्थित सभी वस्तुओं का सर्जन किया है। जब-जब धरती पर पाप की भागेदारी बढ़ी है तब-तब ईश्वर के अवतार ने जन्म लिया है। आज हम प्रभु के एक ऐसे ही अवतार की बात करेंगे। जिनकी लीलाओं की गूंज न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सुनाई देती है। पौराणिक कथाओं के आधार पर द्वापर युग में कंस के प्रकोप से जब प्रजा बेहद दुखी थी तो इस असुर का संहार करने के लिए भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। भगवान कृष्ण ने भाद्र पद की अष्टमी को जन्म लिया था इसलिए उनके जन्मदिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2019) के तौर पर सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान के बालपन की पूजा कि जाती है। इस दिन भगवान को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं वहीं भगवान के श्रृंगार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाती। अगर आपने भी अपने लड्डू गोपाल के लिए अभी तक कोई पोशाक नहीं खरीदी हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस खास मौके पर कौन सी ड्रेस आपके बांके-बिहारी पर लगेंगी प्यारी।
बाजार में इन दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रौनक बढ़ गई है। मोर के पंखों से लेकर भगवान की छोटे-छोटे मोती वाली ड्रेस मिल रही हैं। किसी-किसी ड्रेस को इतना सुन्दर तरीके से सजाया गया है जिसको देखकर एक पल के लिए आपकी नजरें वहीं रुक जाएं।
भगवान को मोर अत्यधिक प्रिय थे, इसलिए उन्हें खुश करने के लिए उनके भक्त उनके पसंद की मोर वाली ड्रेस का भी चयन करते हैं।
कान्हा के जन्मदिन को और खास बनाने के लिए बाजार में पटका, फूलों के वस्त्र, कुंदन, जरी और गोटापत्ती से सजी पोशाकें भी उपलब्ध हैं। सभी पोशाक आपको हर रंग और छोटे बड़े हर साइज में आसानी से मिल जाएंगी।
इतना ही नहीं कान्हा को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए बाजार में विशेष तरह के मुकुट और पगड़ी भी मिल रही है। ऐसे में आप भी अपने कान्हा को स्पेशल लुक देने के लिए इन मुकुट का चुनाव कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: इस दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत की विधि
जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये काम…