Krishna Janmashtami: लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर दोस्तों- रिश्तेदारों को ऐसे करें विश, भेजें ये शुभकामना संदेश

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) आज पूरे भारत में मनाई जा रही है। आज सभी भगवान श्री कृष्ण (Shree Krishna) की भक्ति में डूबे नजर आएंगे, ऐसे में क्यों न आप ये खुशियां अपनों संग बांटे। यहां देखिए कुछ मैसेज, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं।

जन्माष्टमी पर भेजे ये संदेश (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज पूरे भारत में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019)  बेहद ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। श्री कृष्ण का जन्म द्वापरयुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इस दिन आधी रात को भगवान कृष्ण (Shree Krishna) की पूजा परे विधि-विधान के साथ की जाती है। लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को सजाने और संवारने के बाद झूले पर झूलाया जाता है और भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे रहते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आप भी क्यों न अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इस त्योहार की खुशियां को बांटे। ऐसे में हम लेकर आए हैं कुछ व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस, इमेज और मैसेज, जिसके जरिए आप अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं।

यहां देखिए कृष्ण जन्माष्टमी के बधाई संदेश

गोकुल में जो करे निवास

गोपियों संग जो रचाए रास

देवकी यशोदा जिनकी मइया

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!

जन्माष्टटमी की हार्दिक शुभकामनाएं

यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,

हम भूलनहार , वो पालनहार

हरे कृष्णा!

 

हैप्पी जन्माष्टमी 2019

राधे जी का प्रेम,

मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद,

गोपियों को रास,

इन्हीं से मिलकर बनता है,

 

जन्माष्टमी 2019 पर ऐसे भजे शुभकामनाएं

गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाये रास,

देवकी यशोदा जिनकी मइया,

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया

Krishna Janmashtami 2019: जानिए क्या है कृष्ण जन्माष्टमी का इतिहास और महत्व, ऐसे हुआ था पापी कंस का वध

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।