कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने सुनाई है फांसी की सजा, इस दिन अपना फैसला सुना सकती है अंतरराष्ट्रीय अदालत

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। अंतरराष्ट्रीय अदालत (International Court of Justice) इस मामले की सुनवाई कर रही है।

कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। (फोटो- ट्विटर)

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का केस अंतरराष्ट्रीय अदालत (International Court of Justice) में है। भारत ने जाधव की सजा को रद्द करने और उन्हें रिहा करने की मांग की है। इस केस में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है और बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को अदालत अपना फैसला सुना सकती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने इस बारे में कहा, ‘कुलभूषण जाधव मामले में अगले कुछ हफ्तों में फैसले की घोषणा होगी। इस केस में अदालत को मौखिक जानकारी साझा कर दी गई है। फैसले की घोषणा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस करेगा। तारीख की घोषणा भी अदालत के द्वारा होगी।’

बताते चलें कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav Case) पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान ने जाधव को जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया। जिसके बाद भारत की ओर से जाधव की सजा के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अपील की गई।

अंतरराष्ट्रीय अदालत (Kulbhushan Jadhav Case in International Court of Justice) ने इस केस में इसी साल फरवरी में चार दिन की सुनवाई की थी। दोनों ही देशों ने अदालत के समक्ष दलीलें पेश कीं। बताते चलें कि पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने जाधव को अपनी सीमा के पास से गिरफ्तार किया था, जबकि भारत का आरोप है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था। ईरान में जाधव के अपने कारोबारी हित हैं। कुलभूषण जाधव के परिवार को अपने पक्ष में फैसला सुनाए जाने की पूरी उम्मीद है।

भारत ने पाकिस्तान को हराया, गृह मंत्री अमित शाह बोले- पड़ोसी मुल्क पर हुई एक और सर्जिकल स्ट्राइक

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।