Himachal Pradesh: कुल्लू में खाई में गिरी बस, 25 लोग की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

हिमाचल के कुल्लू (Himachal Pradesh Kullu Bus Accident) में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। बंजार से गाड़ागुशैणी जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई जिसमें करीब 25 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

कुल्लू में एक बस खाई में गिर गई है (फोटो:ट्विटर)

हिमाचल के कुल्लू (Himachal Pradesh Kullu Bus Accident) में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। बंजार से गाड़ागुशैणी जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई जिसमें करीब 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।। HP 66-7065 रेजिस्ट्रेशन वाली इस बस में 50 लोग सवार थे। हादसे में घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। कुल्लू की सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस शालिनी अग्निहोत्री ने पीटीआई को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस बंजार के धोर्त मोड़ के पास करीब 300 मीटर की ऊंचाई से गिरी थी। हालांकि हादसे का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है। लोग इसे लेकर अलग-अलग कयासें लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बस अपने तय समय से जाम लगने के कारण देरी से बंजार से चली। 42 सीटर बस में 50 के करीब लोग थे। दुर्घटनास्‍थल पर खड़ी बस चढ़ाई होने के कारण आगे नहीं बढ़ी और न ही ब्रेक लगी, इस कारण ये खाई में जा गिरी। हादसे वाली जगह सड़क भी काफी तंग थी। इस हादसे के बाद रिजनल अस्पताल को अलर्ट रखा गया है। बता दें कि इसी साल के अप्रैल महीने में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें डलहौजी से पठानकोट जा रही बस करीब 200 मीटर की ऊंचाई से खाई में गिरी थी। इसमें कई लोगों की मौत हुई थी।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।