रिवॉल्वर और गन लेकर नशे में झूमते दिखे बीजेपी MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हथियारों के साथ डांस कर रहे हैं।

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गन के साथ नाचते हुए। (फोटोः वीडियो स्टिल)

अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हथियारों के साथ डांस कर रहे हैं। शराब पीकर और तमंचा मुंह में दबा कर एक बॉलीवुड सॉन्ग मुझको राणा जी माफ करना पर नाच रहे हैं और असलहा लहरा है। उनके साथ कई और लोग भी हैं।

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion Viral Video)के वायरल हो रहे वीडियो में पहले अपने सिक्योरिटी गार्ड की असॉल्ट राइफल एक हाथ में पकड़े हुए हैं जबकि दूसरे हाथ में दो बंदूके पकड़ कर लहरा रहे हैं। एक पैर सोफे रखा हुआ और एक पैर जमीन पर रखा है। इसके बाद वह असॉल्ट राइफल एक शख्स को देते हैं, जोकि स्वाभाविक तौर पर उनका सिक्योरिटी गार्ड लग रहा है। फिर अपने दोनों हाथ में बंदूक और मुंह में गन पकड़कर म्यूजिक धून पर ठुमके लगा रहे हैं। उन्होंने शराब पी रखी है और वह सफेद पैंट के साथ काली बनियान में हैं।

यहां देखिए विधायक का बंदूक लहराते हुए वीडियो-

वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कहा जा रहा है वीडियो लगभग तीन साल पुराना है। विधायक पिछले तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित किसी अस्पताल में भर्ती हैं। आपको बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें वह एक टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार को धमकाते हुए दिखाई दिए थे।

सलमान खान ने दबंग 3 के विलेन के साथ किया दमदार डांस

यहां देखिए बोतल कैप चैलेंज क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।