दिल्ली के रहने वाले 49 साल के अखिलेश दिहाड़ी मजदूर हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। 300 रुपये रोजाना कमाने वाले अखिलेश को जब उनकी बड़ी बेटी शशि (19) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा के नतीजे की जानकारी दी और बताया कि अब वह भी डॉक्टर बन सकती है, तो एक बार के लिए अखिलेश को अपनी मुफलिसी के चलते बेटी की बात पर यकीन ही नहीं हुआ।
‘नीट’ की परीक्षा पास करने के बाद शशि को एमबीबीएस करने के लिए दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। शशि के पिता मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। शशि की मां गृहणी हैं। वह तीन भाइयों-बहनों में सबसे बड़ी है। शशि की छोटी बहन ऋतु भी ‘नीट’ की तैयारी कर रही है। उसका छोटा भाई आईआईटी में दाखिला लेना चाहता है।
‘नीट’ की परीक्षा पास करने पर शशि ने कहा…
शशि ने ‘नीट’ की परीक्षा पास करने पर कहा, ‘ये मेरा दूसरा प्रयास था। इस साल मुझे दिल्ली सरकार की योजना (जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना) का लाभ मिला। इस योजना के तहत मैंने कोचिंग ली। हमारे पास एक ही कमरा है। जब सब लोग सो जाते हैं, तो मैं पढ़ाई करती हूं। मैं डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं।’
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शशि संग शेयर की तस्वीर
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शशि को मिठाई खिलाते हुए ट्विटर पर तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘प्रतिभा है तो गरीबी बाधा नहीं बनेगी, इस कथन को सार्थक कर दिखाया अरविंद केजरीवाल सरकार ने। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की एक और बड़ी उपलब्धि, एक मजदूर की बेटी भी अब बनेगी डॉक्टर, होगा बाबासाहेब अंबेडकर का सपना पूरा। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मिला दाखिला।’
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया है…
अगर हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे दें तो एक पीढ़ी में देश से ग़रीबी दूर हो सकती है
मुझे इतनी ज़्यादा ख़ुशी है कि इस योजना की वजह से अब इतने ग़रीब बच्चे भी डाक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं
मुझे ख़ुशी है कि ये योजना ग़रीब बच्चों के सपनों को पंख लगाने का काम कर रही है https://t.co/faTWPeEc49
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 28, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अगर हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे दें तो एक पीढ़ी में देश से गरीबी दूर हो सकती है। मुझे इतनी ज्यादा खुशी है कि इस योजना की वजह से अब इतने गरीब बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं। मुझे खुशी है कि ये योजना गरीब बच्चों के सपनों को पंख लगाने का काम कर रही है।’
‘सैराट’ फेम एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने पास की 12वीं की परीक्षा, मिले 82 प्रतिशत अंक