Lal Bahadur Shastri Jayanti: शास्त्री जी की ये बात नहीं भूल सकता पाकिस्तान, इस कारण नाराज हुई थी उनकी पत्नी

लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) की जयंती दो अक्टूबर को पूरा देश में मना रहा है। ऐसे में इस मौके पर आइए जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकहीं बातें।

लाल बहादुर शास्त्र की जयंती (फोटो साभार- गूगल)

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रह चुके लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) का आज ही के दिन जन्म हुआ था। आजाद हिंदूस्तान के दूसरे पीएम बने लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर अपनी एक राय रखी थी, जिसे आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा था कि भारत के बारे में सबसे खास बात है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और बाकी अन्य धर्मों के लोग हैं। यहां गुरुद्वारे , मंदिर और चर्च सभी कुछ है। केवल इतना ही अंतर है भारत और पाकिस्सतान में। इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी कुछ अहम बातें जानिए यहां।

  • लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री की किताब ‘लाल बहादुर शास्त्री, मेरे बाबूजी में एक चीज का जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि शास्‍त्री जी सरकारी खर्चे पर मिली कार का इस्‍तेमाल नहीं करते थे।
  • एक बार जब बच्चों ने उलाहना दिया कि आप देश के प्रधानमंत्री है, आपके पास अपनी कार तो होनी चाहिए। इसके बाद शास्‍त्री जी ने पीएनबी से पांच हजार रुपये लोन लेकर अपने 7000 हजार रुपये मिलाकर एक फ‍िएट कार खरीदी थी।
  • एक साल बाद ही कार का लोन चुकाने से पहले लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था। उस समय पीएम इंदिरा गांधी ने लोन माफ करने की पेशकश की, लेकिन उनकी पत्नी  ललिता शास्त्री जी ने इसे स्वीकार नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पेशन के जरिए लोन चुकाया।
  • वहीं, पत्रकार कुलदीप नैयर शास्‍त्री जी के प्रेस सचिव थे वो हमेशा उनसे जुड़ा एक वाक्या सुनाया करते थे। बकौल नैयर साल 1966 में प्रधानमंत्री शास्‍त्री जी ने भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते पर दस्‍तखत किए थे। इस समझौते के आधार पर हाजी पीर और ठिथवाल भूक्षेत्र पाकिस्तान को वापस किए गए। शास्त्री जी के इस कदम से हर कोई नाराज था। यहां तक की उनकी पत्नी भी।
  • आप में से बहुत कम लोग ऐसे है जो जानते होंगे कि शास्त्री जी ने अपने से श्रीवास्तव क्यों हाट लिया। दरअसल काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त करने के बाद शास्त्री जी ने अपने नाम से जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव हटा लिया और नाम के आगे शास्त्री लगा लिया।
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।