भारतीय वायुसेना की बहादुरी पर लता मंगेशकर का शानदार तोहफा, अपने अंदाज में बोले सलमान खान- जय हो!

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में एयर स्ट्राइक कर सैकड़ों आतंकियों का सफाया कर दिया। लता मंगेशकर, सलमान खान, कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे इंडियन एयरफोर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भारतीय वायुसेना की दहाड़ से बॉलीवुड में भी दिखा जोश। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मंगलवार का दिन भारत के नाम रहा क्योंकि भारतीय वायुसेना ने आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला जो लिया है। मंगलवार तड़के एयरफोर्स के 12 ‘मिराज 2000’ लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की हद में घुसकर बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में स्थापित आतंकियों के तमाम ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और सैकड़ों आतंकियों को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाकर पड़ोसी मुल्क से शहीद जवानों का बदला लिया। आतंकियों के खिलाफ इस सैन्य कार्रवाई ने बॉलीवुड में भी जोश भर दिया है। लता मंगेशकर, सलमान खान, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, अनुपम खेर, परेश रावल, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर आतंकवाद पर इस कड़े प्रहार को जमकर सराहा।

लता मंगेशकर ने देश के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर 24 अप्रैल को यह राशि भारतीय सेना को सौंपी जाएगी। दीनानाथ मंगेशकर प्रतिष्ठान अपनी ओर से भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि सेना को सौंपेगा। सलमान खान ने सैन्य कार्रवाई पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना का सम्मान, जय हो।’ कपिल शर्मा ने भारतीय वायुसेना के जवानों की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मुझे अपनी वायुसेना पर गर्व है। जैसे को तैसा। कभी नहीं भूलेंगे और कभी नहीं माफ करेंगे। जय हिंद।’

सलमान खान ने किया यह ट्वीट…

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘आतंक के अड्डों को नष्ट करने के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकों पर गर्व है। अंदर घुस के मारो। अब और नहीं।’ अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘भारत माता की जय।’ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘भारतीय वायुसेना पर बहुत गर्व है। हम अपने बहादुर पायलटों को सैल्यूट करते हैं। जय हिंद, जय भारत।’ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार करते हैं।’ परेश रावल ने भी भारतीय वायुसेना और मोदी सरकार की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर आज वाघा बॉर्डर पर होने वाली परेड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें देशवासी जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं।

कंगना रनौत ने कहा, ‘हमारी वायुसेना ने असली हीरो की तरह आज स्ट्राइक की है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जंग शुरू हो चुकी है। हमारे देश का संदेश साफ है कि जो भी बुरी नजर से भारत की ओर देखेगा उसकी आंखें नोच ली जाएंगी। जय हिंद।’ नीचे देखिए पाकिस्तान को मुंह चिढ़ाते बॉलीवुड सितारों के ट्वीट्स…

मधुर भंडारकर ने शेयर किया यह वीडियो…

देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।