आपको याद होगा कि हाल ही में गुजरात (Gujarat) का वडोदरा शहर भारी बारिश की वजह से समंदर में तब्दील हो गया था। इस दौरान विश्वामित्री नदी के मगरमच्छ (Crocodile Video) कॉलोनियों में आ घुसे थे। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार मगरमच्छ नहीं बल्कि शेरों (Lions Video) का झुंड रिहायशी इलाके में टहलता हुआ नजर आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 7 शेर नजर आ रहे हैं। गेट के पार खड़ा एक शख्स इस वाक्ये को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में शेरों को देख कुत्तों के भौंकने की आवाज साफ सुनाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है…
Ghodbunder road thane Mumbai 11/09/19. 1.56 am live video
Posted by Mohammed Aadil on Thursday, September 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों के रिहायशी इलाके में घुसने की यह घटना जूनागढ़ सिटी रोड की है। भावनाथ कॉलोनी स्थित भारती आश्रम निवासी शख्स ने यह वीडियो बनाया है। यह इलाका गिरनार वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी से सटा हुआ है। जूनागढ़ वन विभाग के डिप्टी कंसर्वेटर डॉक्टर सुनील कुमार बेरवाल ने बताया कि अक्सर शेर जंगलों से निकलकर इन इलाकों में आ जाया करते हैं।
शेरों का रिहायशी इलाके में घुसना आम बात
डॉक्टर बेरवाल ने कहा कि यह यहां के लिए सामान्य घटना है। यह लायन कॉरिडोर है। शेर ज्यादातर रात के समय बाहर निकलते हैं और कुछ देर बाद लौट जाते हैं। बताते चलें कि जूनागढ़ शहर सौराष्ट्र से करीब 100 किलोमीटर दूर है। गिर के जंगलों में करीब 40 एशियन शेर हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गुजरात सरकार के कई मंत्रियों को टैग भी किया है।
टेक्सास में फिशिंग करने गया था युवक, कांटे में फंसे सांप के मुंह में थी मछली, वीडियो वायरल