Liquor Shops: देश में कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच 41 दिन बाद शराब की दुकानें खुली। जिन क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने की छूट दी गई वहां पर लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोगों ने किसी तरह का कोई नियम नहीं मानते हुए दुकानों पर झुक्कान लगा दिए। शराब (Liquor shops) की दुकानें तीनों ज़ोन यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन में खुली। रेड ज़ोन में शराब की दुकानें खुलने को लेकर कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं। सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Lockdown) का ख़याल रखने को कहा लेकिन लोगों ने शराब के आगे किसी की भी नहीं मानी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं।
शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइन और भीड़ देखकर आप भी हैरान रह जाओगे कि ऐसे संकट में इतनी भीड़ घरों से बाहर ही क्यों निकली। दिल्ली की बहुत से दुकानों के आगे तो 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं कहीं कहीं पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखकर पुलिस ने दुकान ही बंद करा दी।
इसी के साथ ही बहुत सी जहगों से ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं जहाँ पर लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए शराब खरीदी। इतना ही नहीं कुछ जहगों पर दुकानों के आगे बेरिकेटिंग और रस्सियां भी लगा दी गईं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तो ऐसी वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति शराब की दुकान के आगे पूजा करते हुए नजर आ रहा है।
आंध्र प्रदेश में शराब खरीदने के लिए कृष्णा जिले में काफी लंबी लाइन देखने को मिली।
#WATCH Andhra Pradesh: Long queue seen outside a liquor shop on Nuzividu road of Hanuman Junction town of Krishna District. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/rz3cGf7kiA
— ANI (@ANI) May 4, 2020
वहीं कुछ दुकानों पर सुबह होते ही लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई है और सोशल मीडिया के नियमों को ताक पर रख दिया गया। राजधानी दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइनें देखी गई।
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 42000 पार, 2676 नए मरीज बढ़े