खुली शराब की दुकानें, उड़ी नियमों की धज्जियां, किसी ने की पूजा तो कहीं लगा जमघट, देखें तस्वीरें

देश में कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच 41 दिन बाद शराब की दुकानें खुली। जिन क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने की छूट दी गई वहां पर लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोगों ने किसी तरह का कोई नियम नहीं मानते हुए दुकानों पर झुक्कान लगा दिए।

41 दिन बाद खुली शराब की दुकानें

Liquor Shops: देश में कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच 41 दिन बाद शराब की दुकानें खुली। जिन क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने की छूट दी गई वहां पर लोगों की जमकर भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोगों ने किसी तरह का कोई नियम नहीं मानते हुए दुकानों पर झुक्कान लगा दिए। शराब (Liquor shops) की दुकानें तीनों ज़ोन यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन में खुली। रेड ज़ोन में शराब की दुकानें खुलने को लेकर कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं। सरकार ने लोगों से शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Lockdown) का ख़याल रखने को कहा लेकिन लोगों ने शराब के आगे किसी की भी नहीं मानी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं।

शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइन और भीड़ देखकर आप भी हैरान रह जाओगे कि ऐसे संकट में इतनी भीड़ घरों से बाहर ही क्यों निकली। दिल्ली की बहुत से दुकानों के आगे तो 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं कहीं कहीं पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखकर पुलिस ने दुकान ही बंद करा दी।

इसी के साथ ही बहुत सी जहगों से ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं जहाँ पर लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए शराब खरीदी। इतना ही नहीं कुछ जहगों पर दुकानों के आगे बेरिकेटिंग और रस्सियां भी लगा दी गईं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तो ऐसी वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति शराब की दुकान के आगे पूजा करते हुए नजर आ रहा है।

आंध्र प्रदेश में शराब खरीदने के लिए कृष्णा जिले में काफी लंबी लाइन देखने को मिली।

वहीं कुछ दुकानों पर सुबह होते ही लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई है और सोशल मीडिया के नियमों को ताक पर रख दिया गया। राजधानी दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइनें देखी गई।

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 42000 पार, 2676 नए मरीज बढ़े

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.