Aatmanirbhar Bharat Abhiyan: MSME’s को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगा, पढ़िए पूरी अपडेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज शाम 4 बजे  बताएंगी की 20 लाख करोड़ के इस पैकेज (20 Lakh Crore Package) में किसको क्या मिलने वाला है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज (Aatmanirbhar Bharat Abhiyan Package) की घोषणा की थी। वहीं आज यानी 13 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 20 लाख करोड़ के इस पैकेज (20 Lakh Crore Package) में किसको क्या मिलने वाला है। तो बने रहिए हमारे साथ…

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया को ब्रीफ करते हुए।

* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने कहा समाज के कई वर्गों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद पीएम ने एक व्यापक दृष्टिकोण को आपके सामने रखा।

* आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड हैं

* वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण  ने कहा आत्मानिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि भारत को एक अलगाववादी देश होना चाहिए

* हमारे पास जो गरीबों, जरूरतमंदों, प्रवासियों, दिव्यांगों और देश के वृद्धों के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे हम नहीं भूलेंगे

* कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे, 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैंः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

* 41 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर्स के खाते में डीबीटी ट्रांसफर किया गया

* वित्त मंत्री ने कहा एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगा। इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा होगा

* एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत, 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा। संकट में फंसे 2 लाख एमएसएमई को कर्ज के लिए 20,000 करोड़ रुपये।

* वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और घरेलू उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन MSME’s को 3लाख करोड़ रुपए का कोलेट्रल फ्री ऑटोमैटिक लोन दिया जाएगा। इसमें आपको किसी भी तरह की गारंटी और कोई कोलेट्रल देने की जरूरत नहीं है

* इसकी समय सीमा 4 वर्ष होगी और पहले 1 साल मूलधन नहीं चुकाना होगा

* आकार और क्षमता को बढ़ाने की सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं तो उसके लिए फंड्स ऑफ फंड्स का प्रावधान किया गया है। इसके माध्यम से 50,000 करोड़ रुपए का इक्विटी इन्फ्यूज़न होगा: वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि छोटे और मझौले उद्योगों को बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के जरिए बकाया लोन का 20% लोन ले सकेंगे आपात क्रेडिट लाइन के तहत 20 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे 2 लाख कुटीर उद्योगों को लाभ मिलेगा

*  वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट कर जो 5 करोड़ तक का व्यापार करेगा माइक्रो यूनिट कहलाएगा। स्मॉल के लिए 10करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ तक का कारोबार और मीडियम में 20 करोड़ तक का निवेश और 100 करोड़ तक के टर्नओवर का प्रावधान किया गया है

*  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 15 हजार रुपये से कम वेतन वालों का ईपीएफ केंद्र अगस्त तक देगा

*  वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया 200 करोड़ से कम वाले में ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे। इससे लघु ,सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये एक और कदम है

*  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में एक सुविधा दी गई थी कि 12-12% EPF कर्मचारी और नौकरी देने वाले को भारत सरकार देगी ये पहले तीन महीनों के लिए किया गया था जिसे बढ़ाकर अगले तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त तक कर दिया गया है 3,67,000 ऐसी संस्थाओं के 72,22,000 ऐसे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इनको कुल मिलाकर 2500 करोड़ का लाभ मिलेगा

*  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NBFC के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की स्पेशल लिक्विडिटि स्कीम की भी जानकारी देते हुए बताया कि एनबीएफसी को 45,000 करोड़ की पहले से चल रही योजना का विस्तार होगा

*  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के समक्ष गंभीर संकट है कंपनियों को 90,000 करोड़ रुपये की आपात नकदी उपलब्ध करायी जाएगी

*  मौजूदा TDS और TCS दरों में 25 प्रतिशत कटौती की जा रही है. यह कटौती कल से लागू होगी इससे 50 हज़ार करोड़ की धनराशि लोगों को उपलब्ध होगी यह कटौती 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी

*  वर्ष 2019-2020 के लिए आयकर रिटर्न की देय तिथि अब 31 जुलाई और 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दी जाएगी: वित्त मंत्री सीतारमण