Lockdown 3.0 लागू होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर Memes के जरिए बताया अपने दिल का हाल, बोले नहीं बचेगा…

कल से ट्विटर (Twitter) पर लोगों ने लॉकडाउन 3 (Lockdown 3.0) हैशटैग का यूज करते हुए फनी मीम्स (Memes) शेयर कर रहे है। आज हम आपके लिए फनी Memes का भौछार लेकर आए हैं जिसे  पढ़कर आप भी हसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

Lockdown In India

Lockdown 3.0: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए एक बार फिर से पूरे देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है। जैसा कि आपको पता है पूरे देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। जिसकी वजह से देश के हर व्यक्ति को घर पर ही रहने की अपील लगातार की जा रही है। हलाकि 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने वाला था लेकिन संक्रमित मामलों की लगातार बढ़ोतरी देखकर सरकार ने एक फिर लॉकडाउन की अवधी बढ़ा दी है। अब इस खबर से लोगों को थोड़ी निराशा हुई है। बता दे, लॉकडाउन की अवधी बढ़ा कर अब 17 मई कर दी गई हैं।

हालांकि इस दौरान कई तरह की रियायतें दी गई हैं। लेकिन ये सभी छूटें इस आधार पर तय होंगी कि आपका इलाका या जिला किस जोन में आता है।  दरअसल सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लॉकडाउन 3.0 लागू होते ही ट्विटर (Twitter) पर अपनी भावनाओं को बड़े मजाकिया अंदाज में व्यक्त कर रहे हैं। कल से ट्विटर (Twitter) पर लोगों ने लॉकडाउन 3 (Lockdown 3.0) हैशटैग का यूज करते हुए फनी मीम्स (Memes) शेयर कर रहे है। आज हम आपके लिए फनी Memes का भौछार लेकर आए हैं जिसे  पढ़कर आप भी हसकर लोटपोट हो जाएंगे।