कोरोना वायरस के चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। ये महामारी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में आज से भारत देश में लॉकडाउन 4 लागू हो हुआ है। लॉकडाउन के वजह से कई बड़ी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा रही है। अब तक बॉलीवुड फिल्में जैसे ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabo)’ और ‘शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)’ जैसी फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली हैं। इस बात से थिएटर के मालिक बेहद नाराज है।
CNBC TV18 के रिपोर्ट के मुताबिक शॉपिंग मॉल और सिनेमाहॉल 15 जून के आस-पास खुल जाएंगे। PVR के चेयरमैन और एमडी अजय बिजली (PVR CMD Ajay Bijli) ने बताया कि 15 जून के आस-पास शॉपिंगमॉल खुल सकते है। इसके 1-2 हफ्ते बाद सिनेमाहॉल को खोलने की मंजूरी भी दी जा सकती है।
अजय बिजली आगे कहते हैं कि, सिनेमाहॉल में बैठने के कुछ बदलाव किए जा सकते है। जैसे फैमली एंड ग्रुप को एक साथ बिठाया जाएगा। वहीं, दूसरे लोगों को बिठाने के लिए कुछ दूरी रखी जाएगी।
पढ़ें: Lockdown 4 Guidelines: देश में लॉकडाउन 4 लागू, कुछ ऐसे हो सकते है नए नियम, जानें यहां
आपको बता दें, PVR ने बयान जारी किया हैं जिसमें वह फिल्म मेकर से निवेदन कर रहे हैं कि वह फिल्म ऑनलाइन रिलीज़ ना करें और अपनी फिल्मों की रिलीज को थिएटर खुलने तक थाम कर रखें।
देश में 31 मई तक लॉकडाउन 4 लागू कर दिया गया है। नए गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: