Lockdown 5.0: 15 दिन के लिए बढ़ेंगे लॉकडाउन, जानें देश में क्या रहेगा शुरू क्या रहेगा बंद?

लॉकडाउन 4 31 मई को ख़तम होने वाला है और आज खबर मिल रही हैं कि 1 जून से लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा। गृहमंत्री अम‍ित शाह गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से कोविड 19 बढ़ाना चाहिए या नहीं...

Lockdown

लॉकडाउन 4 31 मई को ख़तम होने वाला है और आज खबर मिल रही हैं कि 1 जून से लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा। गृहमंत्री अम‍ित शाह गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से कोविड 19 बढ़ाना चाहिए या नहीं इसपर बातचीत की थी, और पता चला हैं कि 31 मई के बाद लॉकडाउन 5.0 हो सकता है।

हाल ही में राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के अलावा बाकि जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) को थोड़ी राहत दी थी। गोवा मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर कहा कि “मैंने गृहमंत्री अम‍ित शाह से टेलीफोन पर बात की है, लॉकडाउन 15 दिन के दिन आगे बढ़ सकता है।”

अब सभी के मन में सवाल होगा कि लॉकडाउन में हम ऑफिस जा सकेंगे? क्या ट्रैन और मेट्रो शुरू होंगे? इसलिए देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि Lockdown 5.0 में क्या शुरू होंगे और क्या नहीं।

Air services: महाराष्ट्र में अभी तक पूरी तरह एयर सर्विस शुरू करने की अनुमति नहीं दी है लेकिन कुछ राज्य और बाहर के देश से लोगों को अपने घर लाया जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी पूरी तरह एयर सर्विस अगस्त से शुरू होंगे।

Train services: रेलवे के बारे में बात करे तो अभी श्रमिक स्पेशल ट्रैन शुरू है जो प्रवाशी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। अभी तक 28, 3,736 ट्रेनें चली है जिसमें 50 लाख से बी ज्यादा प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है। ज्यादातर ट्रेनें गुजरात और महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई है। वहीं 1 जून और 100 स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा सकती है। जिसमें AC कोचेस भी शामिल होंगे।

Intra-state buses and metro services: कुछ राज्यों में इंटर-स्टेट बसेस शुरू की गई है। जैसे ओडिशा और आंध्र प्रदेश। दुसरे राज्य 1 जून से बसेस और मेट्रो की सर्विस शुरू कर सकते है। बताया जा रहा हैं कि सोशल डिस्टन्सिंग, कम पैसेंजर और स्टेशनों पर लंबी समय के लिए रुकाई जा सकती हैं मेट्रो ट्रैन।

Shops, markets, malls: लॉकडाउन में अभी भी कुछ दुकाने और मार्केट खुले है। Lockdown 5.0 में और भी कई दुकानों को खोलने की अनुमति देस सकते है। मॉल्स की बात करें तो लॉकडाउन 5 में भी बंद रहेंगे। वहीं जिम, थिएटर सलोन और मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद अभी भी बंद रहने वाले है। हालांकि कुछ राज्य में ब्यूटी पार्लर कुछ गाइडलाइन के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन कन्टेनमेंट जोन में ये भी खोलने की अनुमति नहीं है।

Schools: HRD मिनिस्ट्री ने स्कूल खोलने के नए गाइडलाइन बनाये है। रिपोर्ट के मुताबिक क्लास 9, 10, 11, और 12वीं के बच्चे स्कूल जा सकते है, उन्हें कंपल्सरी मास्क पहनना हॉग और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखना होगा। क्लासरूम को सैनीटाइज करना होगा। 10वीं और 12वीं के लिए केंद्र ने परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है। वहीं CBSE भी जुलाई के पहले 2 हफ़्तों में परीक्षा का आयोजन कर सकती है।