Coronavirus:क्या 3 मई के बाद भी रहेगा लॉकडाउन? लॉकडाउन बढ़ाने को इन राज्यों की सरकारें हैं तैयार

कोरोना से बचने के लिए और उसके संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया है। इसके बाद भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है इसे देखते हुए कुछ राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है।

Coronavirus Lockdown

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से बचने के लिए और उसके संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया है। इसके बाद भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है इसे देखते हुए कुछ राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है।

लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए दिल्ली के साथ ही छह अन्य राज्यों ने भी लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने की बात कही है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाया जाए। इसी के साथ ही महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने अपने राज्यों के हॉटस्पॉट को लेकर लगाए गए प्रतिबंध को 3 मई के बाद भी जारी रखने के संकेत दे दिए हैं। वहीं तेलंगाना ने तो पहले ही लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया है।

जावेद अख्तर और तारिक फतेह के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, एक-दूसरे पर कर रहे हैं तीखे कमेंट

सीएम अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर

इतना ही नहीं हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे केंद्र सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। इन राज्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार जैसा कहेगी उसी आधार पर वह आगे की रणनीति बनाएंगे। वहीं बिहार, असम, केरल की सरकारों ने कहा है कि वे पीएम मोदी के साथ सोमवार को चर्चा के बाद लॉकडाउन पर कोई फैसला करेंगे।

बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 19,868 सक्रिय मामले हैं, 5,804 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 824 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,496, 824 की हुई मृत्यु

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.