Lockdown Extended: 3 मई के बाद भी मुंबई और पुणे में बढ़ सकता है लॉकडाउन, स्वस्थ मंत्री राजेश टोपे का इशारा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 3 मई से लॉकडाउन की अवधि बढाकर 16 मई तक कर दी है। वहीं खबर आ रही है कि मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए लॉकडाउन भी यहां भी बढ़ सकती है।

mumbai lockdown

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 3 मई से लॉकडाउन की अवधि बढाकर 16 मई तक कर दी है। वहीं खबर आ रही है कि मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए लॉकडाउन भी यहां भी बढ़ सकती है। स्वस्थ मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा हैं कि मुंबई और पुणे में भी 15 दिन कि लॉकडाउन और बढ़ा दी जाए। बता दें, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना से 5 मौतें हुई हैं। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं राज्य में 811 नए कोरोना मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7628 हो गई है, मरने वालों की संख्या 323 हो गई है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) कह रहे हैं कि मुंबई और पुणे की हालात को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 18 मई तक बढ़ा देनी चाहिए। सोमवार के दिन हम पीएम मोदी (PM Modi) से इस बारे में चर्चा करने वाले है और मुंबई और पुणे के कन्टेनमेंट झोन में 15 दिन और लॉकडाउन बढ़ा सकते है। इस पर फाइनल फैसला सोमवार को ही लिया जाएगा।”

पढ़ें: Coronavirus: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज पूरा देश का लक्ष्य एक है

हालांकि की अब तक लॉकडाउन (Lockdown) की नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और हमने राज्य में कोई भी नई दुकाने खोलने की इजाजत नहीं दी है। हम चाहते हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन ३ मई तक हो। अगर सोमवार को दुकाने खोलने के बारे में कोई चर्चा होती होती हैं तो फैसला तभी लिया जाएगा।

बता दें, महाराष्ट्र के साथ मध्य प्रदेश, बंगाल, पंजाब, ओडिसा और दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। कल सुबह राज्य के सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लॉकडाउन पर चर्चा करने वाले है और साथ ही मार्केट के खुलने भी चर्चा होने की सम्भावना है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: