Lockdown: महाराष्ट्र में होगी शराब की होम डिलीवरी, ऐसे करे बुकिंग

महाराष्ट्र सरकार ने शराब (Liquor) की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने होम डिलीवरी का फैसला लोगों के बीच सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखने के लिए लिया गया है।

महाराष्ट्र में होगी शराब की होम डिलीवरी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया बेहाल हो गई है। भारत सरकार (Indian Government) ने चौथा लॉकडाउन (Lockdown 4) नए नियम के साथ बढ़ाने का इशारा दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी खासकर मुंबई और पुणे में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। मिली खबर की मुताबिक महाराष्ट्र में अब शराब की होम डिलीवरी दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने शराब (Liquor) की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने होम डिलीवरी का फैसला लोगों के बीच सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखने के लिए लिया गया है।

कुछ दिन पहले ही शराब की दुकाने खुलने की अनुमति सरकार ने दी थी। लेकिन मुंबई में लोगों ने सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ा दी थी। जिसके वजह से मुंबई में शराब की बिक्री बंद थी। सरकार ने होम डिलीवरी की सुविधा की अनुमति देते हुए कहा है कि यह सुविधा केवल लॉकडाउन तक ही लागू रहेगी।

ऐसे करें शराब की बुकिंग
आपको बता दें, शराब की होम देलीवेरय सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी यह सुविधा उपलब्ध है। हालांकि की महाराष्ट्र सरकार यह नियम कभी भी बदल सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक और पुणे में शराब बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम लागू है। इसमें ग्राहक को एक ऐप डाउनलोड करना होता है। वे ऐप के जरिए नजदीकी दुकान में ऑर्डर कर सकते है।

नियम का पालन करना होगा
सरकारी आदेश में कहा गया है कि शराब विक्रेता सिर्फ अपने इलाके में ही शराब बेच सकेंगे। इसके लिए भी उन्हें तय समय का पालन करना होगा। शराब विक्रेता को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो व्यक्ति होम डिलीवरी करने जा रहा है वह मॉस्क अवश्य पहने और लगातार समय पर हाथ सैनिटाइज करता रहे।