Lockdown: पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट की होगी बैठक, लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से किए जाएंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने कल ही देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

Lockdown: कोरोना वायरस(Coronavirus)  के प्रकोप में लगभग पूरी दुनिया परेशान है। देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है। ताकि लोगों के बिच सोशल डिस्टन्सिंग(Social Distancing) बनी रहे। यानि पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी। इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज होगी। आज ही लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से जारी किए जाएंगे। देश में कोरोना के कुल मामले 10815 तक पहुंच चुके हैं और 353 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मामलें बढ़ते जा रहे है।

बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने कल ही देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो। सरकार की ओर से कल (बुधवार को) गाइडलाइन जारी की जाएगी। इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है। मोदी कैबिनेट की बैठक आज यानी बुधवार शाम 5.30 बजे होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति बन सकती है। साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी।

Coronavirus In Delhi: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए बनाया ये प्लान, बनाए गए 47 कंटेनमेंट जोन

इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। 21 दिन की बंदी के बाद आज से 19 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। 21 दिन के लॉकडाउन में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में कोरोना की रफ्तार तो रुकी है, लेकिन जिस कामयाबी की उम्मीद की जा रही थी वो नहीं हुआ। जरा आंकड़ों में देखिये तो नजर आएगा कि लॉकडाउन के पहले 21 दिन में कोरोना कितनी तेजी से बढ़ा। 24 मार्च को जब लॉक डॉउन का ऐलान हुआ था तब देश में कोरोना के 560 मामले थे। 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के बाद मरीजों की संख्या 10815 पहुंच गई। यानी इक्कीस दिन के दौरन कोरोना के 10255 केस बढ़े।

Lockdown In Mumbai:मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर किया ट्वीट, मजेदार तस्वीरों के साथ दिया मैसेज

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: