भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने अपने पॉलिटिकल डेब्यू से ही जीत हासिल कर ली है। उन्हें गुरदासपुर में 551177 वोट मिले। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से था जिन्हें 474168 वोट मिले थे। सनी देओल ने सुनील जाखड़ को 77009 वोटों से हराया। सनी देओल अपनी जीत पर खुशी जाहिर की। वहीं, उन्होंने खुशी जताई कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है।
गौरतलब हो कि सनी देओल (Sunny Deol) से पहले इस सीट से दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ते थे। विनोद खन्ना साल 1998, 1999, 2004 और 2014 में गुरदासपुर से चुनाव जीते थे। यहां के लोग अभिनेता द्वारा गांवों को जोड़ने की अनोखी पहल की वजह से उन्हें प्यार से ‘पुलों का सरदार’ बुलाते थे।
सनी देओल को यहां से टिकट मिलने पर विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने नाराजगी भी जताई थी। आपको बता दें कि सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र भी बीजेपी पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं। एक्टर ने पार्टी ज्वॉइन करने पर काफी खुशी जताई थी और कहा था कि वो चाहते हैं कि आने वाले अगले पांच सालों तक नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बने।
ये एक्टर कई देशभक्ति फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके बीजेपी ज्वॉइन करने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ का हवाला भी दिया था। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में सनी ने देशभक्ति और देशप्रेम को बेहतरीन तरीके से भुना था। वहीं, सनी देओल ने अपने राजनीतिक फील्ड में कदम रखने पर कहा था-
बालकोट स्ट्राइक या भारत-पाकिस्तान संबंधों की ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं। अगर मैं जीतता हूं तो जरूर इस बारे में मेरा कुछ मत होगा, फिलहाल इस बारे में कोई मत नहीं। फिल्मी दुनिया अलग होती है, लेकिन ये फिल्म नहीं है, ये असल जिंदगी है। मैंने हमेशा फिल्मों में पॉजिटिव रोल किए हैं और मेरी भावनाएं भी अब ऐसी ही हैं।
फिल्मों की बात करें, तो बॉलीवुड में ये एक्टर अपने एक्शन और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 19 अक्टूबर 1956 में जन्मे सनी देओल ने 1982 में ‘बेताब’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अमृता अरोरा नजर आईं थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। सनी देओल को दो नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा फिल्म ‘दिल्लगी’ से डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था। जिसमें उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।
वीडियो में देखिए सनी देओल ने देशभक्ति फिल्मों को लेकर क्या बयान दिया…