देश में एक बार फिर मोदी लहर देखने को मिल रही है। अभी तक हुए वोटों की गिनती और रुझानों में एनडीए की सरकार बनना तय है। देश की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे भी आज के चुनाव के परिणाम में दिलचस्पी लेते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी को हासिल होती शानदार जीत पर अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने जहां विपक्ष पर निशाना साधा है तो वहीं, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई दी है। जानिए बाकी सितारों का क्या रहा रिएक्शन…
वरुण धवन ने इस अंदाज में दी पीएम मोदी को बधाई
देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने का फैसला किया है। आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में अच्छे भविष्य की कमान करते हैं।
The country has decided congratulations hon prime minister @narendramodi sir on your victory. Looking forward to the future under you guidance and leadership where all Indians move ahead together #JAIHIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 23, 2019
ईशा देओल ने दी पीएम नरेंद्र मोदी और अपने भाई सनी देओल को बधाई
वहीं, एक्ट्रेस ईशा देओल ने पीएम नरेंद्र मोदी और अपने भाई सनी देओल को जीत पर बधाई दी है।
Congratulations @narendramodi @PMOIndia @BJP4India @dreamgirlhema @iamsunnydeol 👍🏼💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 so proud of the victory what a Jeet 👊🏼 #LokSabhaElectionResults
— Esha Deol (@Esha_Deol) May 23, 2019
साउथ के सुपस्टार ने दी रजनीकांत को बधाई
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए अपने ट्विट में लिखा- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। आपको दिल से इस जीत के लिए शुभकामनाएं। आपने ये कर दिखाया।
Respected dear @narendramodi ji
hearty congratulations … You made it !!! God bless.— Rajinikanth (@rajinikanth) May 23, 2019
विवेक ओबेरॉय ने साधा विपक्ष पर निशाना
नरेंद्र मोदी के बोयोपिक में नजर आने वाले एक्टर उन सभी राजनेताओं के लिए जो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट थे। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया नरेंद्र मोदी से नफरत करने में कम समय बिताए और ज्यादा समय भारत को प्यार करने में बिताएं।
To all the politicians who were united by their hate against @narendramodi. A humble request to you all – please spend less time hating #Modi and more time loving #Bharat🇮🇳. India needs a sensible opposition for a healthy democracy. Jai Hind 🇮🇳 #ElectionResults2019 #ModiPhirSe pic.twitter.com/KWthkLltIH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
अजय देवगन ने बताई क्या है लोगों की इच्छा
एक्टर अजय देवगन ने बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि- देश को पता है कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने खुद यह तय कर लिया है।
The country knows what is right for them and they have made their choice.@narendramodi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 23, 2019
अनुपम खेर का कहना इस बार मोदी सरकार
एक्टर अनुपम खेर ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम को लेकर दो ट्विट किए हैं। पहले ट्विट में एक्टर ने लिखा -प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा। जय हो। इसके अलावा अपने दूसरे ट्विट में अनुपम खेर ने इस बात की ओर इशारा किया की इस बार भी नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेंगी। एक्टर ने अपने ट्विट में लिखा – आएगा तो……। वहीं, इसके एक हाल ही में उन्होंने एक और ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मोदी है तो….।
यहां देखिए अनुपम खेर का ट्विट
आएगा तो……………. :):):) 😎
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
केआरके ने साधा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना
वहीं, केआरके ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कहा – बापू महात्मा गांधी को आतंकवादी कहने वाले आरोपी आतंकवादी साध्वी प्रज्ञा सिंह ने 30 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की और यहीं चीज भारतीय की जनता का मूड बताती है। इसलिए, अच्छे और बुरे या आतंकवाद के बारे में कहने या चर्चा करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। जिस्की लाठी उस्की भैंस।
इतना ही नहीं केआरके ने भोजपुरी एक्टर और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर भी अपनी बात कही है। केआरके ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए मेरे दोस्तों रवि किशन और मोनज तिवारी को बधाई। तुम दोनों रॉकस्टार हो।
यहां देखिए केआरके का ट्विट
Accused terrorist Sadhvi Pragya singh, Who Called Bapu Mahatma Gandhi a terrorist, has won with more than 30 thousand votes and it’s proved the mood of Indian public. Therefore, there is nothing left to say or discuss about good and bad or terrorism. Jiski Lathi Uski Bhains.
— KRK (@kamaalrkhan) May 23, 2019
एजाज खान ने दिया चुनावी नतीजों पर ये रिएक्शन
बिग बॉस फेम एजाज खान ने भोजुपरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को लकेर कहा – मुझे लगता है कि ईवीएम गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??
मुझे लगता है कि EVM गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??
😆😆😆— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 22, 2019
नीचे देखिए चुनाव से जुड़ा ये मजेदार वीडियो…