चुनावी रंग में रंगे बॉलीवुड सितारे, रजनीकांत ने कुछ इस तरह दी बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई

लोकसाभ चुनाव 2019 (Lok Sabha Election Result 2019) नरेंद्र मोदी के नाम रहा। इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए एनडीए सरकार बनाने जा रही है। मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन ( फोटो साभार- मानव/वायरल)

देश में एक बार फिर मोदी लहर देखने को मिल रही है। अभी तक हुए वोटों की गिनती और रुझानों में एनडीए की सरकार बनना तय है। देश की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे भी आज के चुनाव के परिणाम में दिलचस्पी लेते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी को हासिल होती शानदार जीत पर अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने जहां विपक्ष पर निशाना साधा है तो वहीं, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई दी है। जानिए बाकी सितारों का क्या रहा रिएक्शन…

वरुण धवन ने इस अंदाज में दी पीएम मोदी को बधाई

देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने का फैसला किया है। आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में अच्छे भविष्य की कमान करते हैं।

ईशा देओल ने दी पीएम नरेंद्र मोदी और अपने भाई सनी देओल को बधाई

वहीं, एक्ट्रेस ईशा देओल ने पीएम नरेंद्र मोदी और अपने भाई सनी देओल को जीत पर बधाई दी है।

 

साउथ के सुपस्टार ने दी रजनीकांत को बधाई

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए अपने ट्विट में लिखा- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। आपको दिल से इस जीत के लिए शुभकामनाएं। आपने ये कर दिखाया।

विवेक ओबेरॉय ने साधा विपक्ष पर निशाना

नरेंद्र मोदी के बोयोपिक में नजर आने वाले एक्टर   उन सभी राजनेताओं के लिए जो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट थे। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया नरेंद्र मोदी से नफरत करने में कम समय बिताए और ज्यादा समय भारत को प्यार करने में बिताएं।

 

अजय देवगन ने बताई क्या है लोगों की इच्छा

एक्टर अजय देवगन ने बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि- देश को पता है कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने खुद यह तय कर लिया है।

अनुपम खेर का कहना इस बार मोदी सरकार

एक्टर अनुपम खेर ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम को लेकर दो ट्विट किए हैं। पहले ट्विट में एक्टर ने लिखा -प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा। जय हो। इसके अलावा अपने दूसरे ट्विट में अनुपम खेर ने इस बात की ओर इशारा किया की इस बार भी नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेंगी। एक्टर ने अपने ट्विट में लिखा – आएगा तो……। वहीं, इसके एक हाल ही में उन्होंने एक और ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मोदी है तो….।

यहां देखिए अनुपम खेर का ट्विट

केआरके ने साधा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना

वहीं, केआरके ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कहा – बापू महात्मा गांधी को आतंकवादी कहने वाले आरोपी आतंकवादी साध्वी प्रज्ञा सिंह ने 30 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की और यहीं चीज भारतीय की जनता का मूड बताती है। इसलिए, अच्छे और बुरे या आतंकवाद के बारे में कहने या चर्चा करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। जिस्की लाठी उस्की भैंस।

इतना ही नहीं केआरके ने भोजपुरी एक्टर और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर भी अपनी बात कही है। केआरके ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए मेरे दोस्तों रवि किशन और मोनज तिवारी को बधाई। तुम दोनों रॉकस्टार हो।

यहां देखिए केआरके का ट्विट

एजाज खान ने दिया चुनावी नतीजों पर ये रिएक्शन

बिग बॉस फेम एजाज खान ने भोजुपरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को लकेर कहा – मुझे लगता है कि ईवीएम गायब करने का प्लान निरहुआ को पहले पता था, तभी तो कह रहा था कि मुझे भगवान भी नहीं हरा सकते..??

नीचे देखिए चुनाव से जुड़ा ये मजेदार वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।