पंजाबी सिंगर हंसराज हंस (Hansraj Hans BJP Candidate) पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा प्रत्याशी और सिंगर हंसराज हंस को 847737 वोट मिले। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुगन सिंह रंगा को 553075 वोटों से हराया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 294662 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया 236803 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस जीत से हंसराज हंस का सांसद बनने का रास्ता साफ हो गया।
आंकड़ों की माने तो हंसराज हंस की जीत पक्की
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी उदित राज (North West Delhi Candidate) ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 1,06,802 को हराया था। बीजेपी को इस क्षेत्र के 46.45 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे। लेकिन अभी आंकड़े देखे जाए तो हंसराज हंस उदित राज से भी ज्यादा मार्जन से अपनी जीत दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हंसराज हंस को उत्तर पश्चिमी दिल्ली की जनता ने काफी समर्थन दिया है।
पंजाबी फॉक से सिंगर विदेशों में म्यूजिक टीचर तक का सफर
हंसराज हंस देश के सर्वोच्च पद्मश्री से सम्मानित हैं। उन्होंने गैर फिल्मी पंजाबी फॉक सॉन्ग और सूफी म्यूजिक से अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद खुद कई पंजाबी एल्बम लेकर आए। हंसराज हंस वाशिंगटन डीसी यूनिवर्सिटी और सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में म्यूजिक के टीचर भी रहे चुके हैं।
साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल से लड़ा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले हंसराज हंस कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2009 में शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन किया और मई 2009 में पंजाब की जालंधर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।
कांग्रेस में दो साल बिताने के बाद भाजपा में हुए शामिल
साल 2014 में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दे दिया औऱ कांग्रेस में शामिल हो गए और यहां दो साल तक रहने के बाद फरवरी 2016 में इस्तीफा दे दिया। दिसंबर 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद उदित राज को रिप्लेस किया।
कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी ने किया इंकार, देखिए वीडियो…