जब-जब भारत की राजनीति का जिक्र होगा, तब-तब साल 2019 जरूर याद किया जाएगा। इस ऐतिहासिक साल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वह कमाल किया, जिसकी उम्मीद शायद बीजेपी नेताओं को भी नहीं रही होगी। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019 Result) के नतीजों से धुंध लगभग साफ हो चुकी है और एक बार फिर बीजेपी देश में सरकार बनाने जा रही है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन क्या यह जीत बीजेपी की कही जाएगी या फिर इसका पूरा श्रेय चौकीदार नरेंद्र मोदी को जाएगा।
जाहिर है इस सवाल का जवाब खुद नरेंद्र मोदी ही हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) आम चुनाव में करीब 342 सीटें पाता दिख रहा है और बीजेपी खुद साल 2014 के अपने रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आ रही है। उस साल बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी 300 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। इस रिकॉर्ड के साथ-साथ नरेंद्र मोदी एक और शानदार रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं, जो आजाद भारत के इतिहास में अभी तक कोई पार्टी नहीं बना पाई है, यहां तक कि देश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली पार्टी कांग्रेस भी नहीं। यह रिकॉर्ड है वोट शेयर का।
नरेंद्र मोदी ने तोड़ा राजीव गांधी का रिकॉर्ड
दरअसल सबसे ज्यादा वोट शेयर पाने का रिकॉर्ड अभी तक देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रहा है। वह साल था 1984, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई। देश गमजदा था, गुस्से में था। उसी साल देश में लोकसभा चुनाव हुए और देश की जनता ने कांग्रेस के प्रति सहानुभूति जताते हुए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर खुलकर प्यार लुटाया। कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। उस साल कांग्रेस का वोट शेयर 48.1 प्रतिशत था। 4 साल पुरानी बीजेपी का उस साल वोट शेयर 7.4 प्रतिशत था। बहरहाल 2019 के चुनावी नतीजों से तो साफ हो रहा है कि बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी के पार रहेगा और वोट शेयर का यह रिकॉर्ड अब नरेंद्र मोदी के नाम होगा।
2 सीटों से शुरू हुआ था बीजेपी का राजनैतिक सफर
1984 में 2 सीटों से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने वाली बीजेपी 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों का सफर तय करेगी यह किसने सोचा था। बीजेपी इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दे रही है तो प्रधानमंत्री इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान से लेकर ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की जीत का परचम लहरा रहा है। जाहिर है इन नतीजों को देख हाशिए पर जा चुकी कांग्रेस को इस हार से सबक लेने की सख्त जरूरत है। बहरहाल बीजेपी मुख्यालय में बधाइयों का दौर जारी है और जल्द ही एक बार फिर नरेंद्र मोदी की ताजपोशी का ऐलान किया जाएगा।
आसनसोल में बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी की मुनमुन सेन को हराया
एक्सपोज़ हुए बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…