Krishna Janmashtami 2019: इस मंदिर में है श्रीकृष्ण का बेशकीमती खजाना, 150 साल से नहीं खुला है ताला

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) बेहद धूमधाम से मनाई जा रही है। कान्हा के जन्मोत्सव पर उनकी नगरी मथुरा का श्रृंगार किसी दुल्हन की तरह किया गया है।

मथुरा स्थित श्रीजी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का खजाना रखा है। (फोटो- सोशल मीडिया)

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है। बांके बिहारी की नगरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रीकृष्ण के बारे में तमाम कहानियां लोगों के जेहन में बसती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि द्वारकाधीश का खजाना कहां है। भगवान श्रीकृष्ण का सारा खजाना मथुरा के श्रीजी मंदिर (Shri Ji Mandir) में रखा गया है। कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान के बेशकीमती हीरे-जेवरात, उनके कपड़े, सोना-चांदी और उनके बर्तन रखे हुए हैं।

श्रीजी मंदिर स्थित एक कमरे में श्रीकृष्ण का खजाना रखा है। आज तक किसी ने खजाने को नहीं देखा है। बताया जाता है कि मंदिर के जिस कमरे में श्रीकृष्ण का खजाना रखा है, उस कमरे को 150 साल से नहीं खोला गया है। खजाने की कीमत का अनुमान लगाना भी असंभव है। मंदिर में लगे दानपात्र को एक झीरी के जरिए खजाने के कमरे से जोड़ा गया है। श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान इसी कमरे में जमा हो रहा है।

मंदिर प्रबंधक ने नगर सेठ को सौंपी थी चाबी

कहा जाता है कि उस समय मंदिर के प्रबंधक ने नगर सेठ को खजाने के कमरे की चाबी सौंपी थी। चाबी वापस लौटाने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी गई थी कि वह सेवारत परिवार के चार सदस्यों के साथ ही चाबी लौटाने आएंगे। तब से लेकर आजतक, ऐसा नहीं हुआ है।

राजा टोडरमल ने करवाया था श्रीजी मंदिर का निर्माण

बताते चलें कि श्रीजी मंदिर का निर्माण राजा टोडरमल ने करवाया था। उन्होंने मंदिर में एक कोषागार का भी निर्माण करवाया था। बताया जाता है कि बाद में भरतपुर रियासत के राजा ने मंदिर में गर्भगृह का निर्माण करवाया था और इसी में श्रीकृष्ण के जेवरात, कपड़े, कमरबंद, बाजुबंद, मुकुट और बांसुरी रखी हुई है।

खजाने के कमरे की यह है खासियत

ग्वालियर के राजा ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाते समय भगवान श्रीकृष्ण खजाने के कमरे का कुछ इस तरह से पुनर्निर्माण करवाया, जिससे कोई भी शख्स इसमें आसानी से कोई वस्तु डाल सके लेकिन कमरे से कुछ भी निकालना बिल्कुल भी संभव ना हो।

खजाने के बारे में जानने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल

खजाने के रहस्य को लेकर बहुत लोगों में उत्सुकता रहती है और इसी का नतीजा है कि मंदिर में खजाने की स्थिति और इसकी कीमत जानने के लिए अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने कमरे का ताला तोड़कर खजाने के बारे में जानकारी लिए जाने की मांग की है। बीती 13 अगस्त को इसकी सुनवाई हुई थी। अब मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

Krishna Janmashtami 2019: अलौकिक छटा से भक्तों का मन मोह लेता है वृंदावन का प्रेम मंदिर, देखिए तस्वीरें

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।