भारतीय वायुसेना के मंगलवार सुबह वाले एक्शन मोड को आतंकवाद के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। भारत और पाकिस्तान की सरहद तय करता वाघा बॉर्डर हर रोज दोनों देशों के बीच होने वाली परेड का गवाह होता है। परेड के दौरान कैसा था आज का नजारा, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने कुछ देर पहले इसका एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में परेड के साक्षी बने भारतवासी पूरे जोश में देशभक्ति गीत ‘ये देश है वीर जवानों का’ पर डांस कर रहे हैं। पाकिस्तान में की गई आतंक के खिलाफ कार्रवाई से देशवासियों का जोश देखते ही बन रहा है। विजिटर्स गैलरी से इस वीडियो को शूट किया गया है, हालांकि ‘हिंदीरश’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम अकाउंट से अभी तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को मुंह चिढ़ाते हजारों मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।
मधुर भंडारकर ने शेयर किया यह वीडियो…
बताते चलें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 21 मिनट तक यह ऑपरेशन चला और इस दौरान एयरफोर्स के 12 ‘मिराज 2000’ विमानों ने पड़ोसी मुल्क के बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में 1000 किलोग्राम के बम बरसाकर तबाही मचा दी। इन इलाकों को इसलिए चुना गया क्योंकि यहीं पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा कैंप स्थापित था। हमले में आतंकी संगठन के सैकड़ों सीनियर कमांडर और संगठन के सरगना मसूद अजहर के रिश्तेदार यूसुफ अजहर के मारे जाने की भी खबर है। हमले के बाद देर शाम बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना भी पड़ोसी मुल्क को उन्हीं के अंदाज में जवाब दे रही है। बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना भी पूरी तरह से तैयार है।
देखिए यह वीडियो…