मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन, भोपाल के नर्मदा अस्पताल में ली अंतिम सांस

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर (Babulal Gaur) का निधन हो गया है। बुधवार सुबह उन्होंने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली।

MP के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली। (फोटो- ट्विटर)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर (Babulal Gaur) अब हमारे बीच नहीं रहे। गौर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह उन्होंने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली। बाबूलाल गौर के निधन पर बीजेपी नेताओं ने शोक व्यक्त किया। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने गौर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है।

बीजेपी नेता बाबूलाल गौर 89 साल के थे। गौर किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। 7 अगस्त को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। मंगलवार रात अचानक उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया और पल्स रेट गिर गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बुधवार तड़के उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

बताते चलें कि बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून, 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित नौगीर गांव में हुआ था। करीब 16 साल की उम्र में वह आरएसएस से जुड़ गए थे। गौर की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती थी। वह अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट गोविंदपुरा से 10 बार चुनाव जीते थे। 2004 में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। गौर अक्सर विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे।

एमपी बीजेपी के चीफ राकेश सिंह ने लिखा, ‘यह कहते हुए भी अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह ट्वीट किया है…

नहीं रहे दिग्गज संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन, देखिए उनकी यादों से जुड़ा यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।