टिकटोक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टिकटोक पर लगा बैन अब मद्रास हाई कोर्ट ने हटा दिया है। कोर्ट ने इसको लेकर अपना फैसला बुधवार को सुनाया है। इस एप पर पॉर्नोग्राफिक कंटेंट के चलते बैन लगाया गया था। इसके बाद से नए यूजर्स इस एप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, जिनके पास पहले से ही ये एप डाउनलोड हो रखा था वो इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते थे।
दरअसल इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि यदि मद्रास हाई कोर्ट 24 मई को अंतरिम राहत पर निर्णय लेने में विफल रहता है, तो टिकटोक पर बैन नहीं लगाया जाएगा। इस मामले में एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस एप का इस्तेमाल 30 करोड़ यूजर्स करते हैं। भले ही ये मामला सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट में चल रहा था। इसके बावजूद भारत के सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने गूगल और एप्पल को अपने प्ले स्टोर से टिकटोक के ऐप को हटाने के लिए आदेश दे दिए थे। इसके आदेश का पालन करते हुए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से टिकटोक ऐप को हटा दिया था।
इसके साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकटोक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस में लगभग 250 लोगों की नौकरी भी दांव पर इसके चलते आ गई थी। इसके अलावा कंपनी को हर रोज 3.4 करोड़ का घाटा झेलना पड़ रहा था। वैसे टिकटोक पर बैन हटना इसके यूजर्स के लिए एक बड़ी और खुश कर देने वाली खबर साबित हुई है। दुनियाभर में इस एप के यूजर्स 100 करोड़ की संख्या में मौजूद हैं।