Maghi Mela: सिख शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है माघी मेला, जानिए इसका धार्मिक महत्व

'माघी मेला' (Maghi Mela) जनवरी में लोहड़ी-मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन लगता है और लगभग एक महीने तक चलता है। इस मेले का आयोजन पंजाब के मुक्तसर में हर साल होता है।

पंजाब के मुक्तसर में हर आयोजित होता है माघी मेला।

‘माघी मेला’ (Maghi Mela) जनवरी में लोहड़ी-मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन लगता है और लगभग एक महीने तक चलता है। इस मेले का आयोजन पंजाब के मुक्तसर में हर साल होता है। नानक शाही कैलेंडर के मुताबिक यह माघ महीने में मनाया जाता है। यह भारत के महत्वपूर्ण मेलों में से एक मेला है। यह सिखों के लिए धार्मिक महत्व रखता है।

इस दिन पूरे पंजाब से, यहां तक की पूरे भारत से पंजाबी इस मेले में हिस्सा लेने आते हैं। इस मेले में मुख्य रूप से किसानों से संबंधित मशीने और औजार बेचे जाते हैं। इसके अलावा मेले में अन्य जरूरी सामान भी मिलते हैं। दुकानों पर किचन के बरतन, मेकअप के सामान, जूते-कपड़े, चश्मे विकते हैं। बच्चे घरों नये कपड़े पहन कर मेले में घूमने जाते हैं।

माघी मेला में सिखों के धार्मिक कपड़े और औजार भी मिलते हैं। मेले में अपोलो और जेमिनी सर्कस जैसे बड़े सर्कस अपना तंबू लगाते हैं। बच्चे यहां बहुत ही मजे करते हैं और यहां मौत का कुआं, झूले, होर्स राइडिंग बच्चों का विशेष आर्कषण होता है। मेले में अधिकतर किसान और गरीब लोग ही हिस्सा लेने आते हैं।

माघी मेला राजनीतिक प्वॉइंट से भी बहुत महत्व रखता है। मेले के प्रमुख दिन पंजाब के मुख्यमंत्री और सभी बड़े राजनीतिक लीडर भी मेला घूमने जाते हैं। मेले के दौरान आस-पास के एरिया और मेला की कड़ी सुरक्षा के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस तैनात रहती है।

इसलिए मनाते है माघी मेला

माघी मेला, 1705 में मुक्तसर के युद्ध के दौरान 40 सिख योद्धा के शहीद होने की याद और सम्मान में आयोजित किया जाता है। मुक्तसर का असली नाम खिदराना था। युद्ध के बाद इसका नाम मुक्तसर रखा गया। इन चालीस सिखों का नेतृत्व महान सिंह ने किया। महान सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के जरुरत के समय उनका साथ छोड़ दिया था। जब एक महिला माई भागो यह सुना तो उनसे महान सिंह के आत्मविश्वास को जगाया और जिसके वीरता के लिए सिख जाने थे उसकी ललक जगाई। इसका परिणाम हुआ कि उसने 40 सिखों का नेतृत्व किया।

देखिए ये वीडियो…

 

 

देखिए पंजाब के टूरिज्म मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्दू की तस्वीरें…+

 

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।