Maharashtra Board SSC Exam 2020: महाराष्ट्र में स्कूल शिक्षा विभाग ने एसएससी के एक पेपर को जो 23 मार्च यानी सोमवार को होने वाला था वह स्थगित कर दिया हैं। महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं। पहले भी उन्होंने पहली से आठवीं तक की परीक्षा रद्द करने की सूचना ट्वीट के जरिये के दी थीं।
महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं की, इयत्ता १०वीं की परीक्षा (Maharashtra Board SSC Exam) सोमवार तारीख 23 मार्च को होने वाला वह रद्द कर दी गई है। रद्द किया हुआ पेपर 31 मार्च के बाद जाहिर किया जायेगा।
अत्यंत महत्वाची सूचना :
इयत्ता १० वी परीक्षेचा सोमवार दिनांक २३ मार्च रोजी होणारा पेपर रद्द करण्यात आला आहे . रद्द करण्यात आलेल्या पेपरची पुढील तारीख ३१ मार्च नंतर जाहीर करण्यात येईल . @abpmajhatv @TV9Marathi @News18lokmat @bbcnewsmarathi pic.twitter.com/uIpGcjOMA7— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 21, 2020
उन्होंने पहले भी जानकारी दी थीं कि ‘आज के बैठक में पहली से आठवीं तक की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उसके साथ नौवीं से ग्यारवी की परीक्षा अप्रैल के बाद ली जायेगी।’
आज घेण्यात आलेल्या बैठकीत इयत्ता पहिली ते आठवीपर्यंतच्या परीक्षा रद्द करण्याचा निर्णय घेण्यात आला. त्याचबरोबर इयत्ता नववी ते ११ची परीक्षा एप्रिलनंतर घेण्याचा निर्णय घेतला आहे.
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 20, 2020
शनिवार के दिन विद्यार्थियों ने इतिहास का परीक्षा दिया हैं। कोरोना के वजह बच्चों को स्कूल में दाखल होने से पहले उन्हें सेनिटाइजर दिया जा रहा है। बता दें, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई थी।
स्कूल और कॉलेज के अलावा मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी के साई बाबा मंदिर भी बंद कर दिया है। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस यानी Covid 19 की जांच के लिए 52 परीक्षण केंद्र बनाए है। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दिन ब दिन इसके मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है।