करोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज शाम बांद्रा स्टेशन (Bandra Station) पर मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा (Bandra) में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हुआ था। बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो तितर-बितर हुए। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी की है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) सम्बोधित करते हुए कहा कि आप मेरे महाराष्ट्र में सुरक्षित हो। आपको इस तरह लॉकडाउन (Lockdown) करने में ख़ुशी नहीं हो रही है।
बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन 3 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ऐसे में गरीब मजदूर लोग जो रोज कमा कर अपना गुजारा करते है, उनको इस लॉकडाउन में जीना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह लोग अपने घर लौटना चाहते है लेकिन ट्रैन और देश बंद होने के कारण वह लोग जहां थे वहीं अटक गए है।
इस पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)ने मजदूरों से कहा आप मेरे महाराष्ट्र में सुरक्षित हो। आप लोग परदेश से आये हो। हमें आपको लॉकडाउन करके रखने में खुशी नहीं मिल रही है। आप लोग बिलकुल भी डरो मत, आप लोग यहां सुरक्षित हो। गरीब लोगों की भावना से खेलो मत, उसको राजनीती में घसीटों मत।
पढ़ें: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, हम कोरोना से लड़ाई जरूर जीतेंगे, बस थोड़ा संयम रखें
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को 3 मई तक निलंबन किया गया है। प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी।
कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। मुंबई में आज (14 अप्रैल) 204 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस और 11 मौतें हुईं है। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1753 (111 मौतें सहित) तक हो गई है।