महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जनता से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि 31 मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ें। आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है। मैं मेडिकल बिरादरी के साथ हर परिस्थिति में होने का भरोसा दिलाता हूं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज सुबह मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे अनुरोध किया कि हमें तैयारी करने के लिए कुछ समय दिया जाए (डॉमेस्टिक हवाई यात्रा फिर से शुरू करने के लिए)”
The fight against COVID19 is going to be tougher now but there is no need to panic as we are prepared with extra health facilities: Maharashtra CM Uddhav Thackeray as positive cases cross 47,000 in the state
The number of active patients is 33,786 and over 13,000 have recovered. pic.twitter.com/siCrEZcPjn
— ANI (@ANI) May 24, 2020
25 घरेलु उड़ाने भरने की दी अनुमति
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा महाराष्ट्र सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में विवरण और दिशानिर्देश जारी करेगी।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित केस
नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक, मुंबई में 1566 नए कोरोना मामले और 40 मौतें दर्ज की गई हैं, मुंबई में मामलों की कुल संख्या 28,634 हो गई है। महाराष्ट्र में 2608 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, 60 मौतें भी हुई हैं और 821 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल मामले अब 47190 हो गए हैं, जिनमें 1577 मौतें और 13404 डिस्चार्ज शामिल हैं।
पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में राज्य के 87 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,758 हो गई है, इनमें से 18 की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 673 ठीक हो चुके हैं।