कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी Covid 19 का कहर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 9000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9152 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित के 82 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2064 हो गई है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के रिपोर्ट के मुताबिक धारावी में सोमवार के दिन 4 नए केस दर्ज हुए है, अब धारावी (Dharavi) में कुल मिलाकर 47 केस हो गए है। वहीँ धारावी में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। धारावी के मदीना नगर, जनता सहकारी आवास सोसायटी और गुलमोहर चाल में 3 नए केस सामने आये है। इसके अलावा 60 साल के बुजुर्ग जो नेहरू चाल के रहिवाशी थे, उनका देहांत सायन अस्पताल में हुआ था, BMC रिपोर्ट।
धारावी में कितने और कहां मरीज है?
डॉ. बालिगा नगर में 5, उसमें 1 की मृत्यू, वैभव अपार्टमेंट में 2, मुकूंद नगर में 9, मदिना नगर में 2, धनवाडा चाल में 1, मुस्लिम नगर में 5, सोशल नगर में 6 उसमें 1 की मृत्यू, जनता सोसायटी में 5, कल्याणवाडी में 2 उसमें 1 की मृत्यू, PMGP कॉलनी में 1, मुरगन चाल में 1, राजीव गांधी चाल में 1, शास्त्री नगर में 4, नेहरु चाल में 1 उसमें 1 की मृत्यू, इंदिरा चाल में 1 और गुलमोहर चाल में 1 पाए गए है।
महाराष्ट्र कौन सा जिल्हा कौन से झोन में है?
रेड झोन : मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, पुणे, सांगली, नागपूर, औरंगाबाद
ऑरेंज झोन : रत्नागिरी, सातारा, कोल्हापूर, सोलापूर, नाशिक, अहमदनगर, जळगाव, उस्मानाबाद, बीड, जालना, हिंगोली, लातूर, अमरावती, अकोला, यवतमाळ, बुलडाणा, वाशीम, गोंदिया
ग्रीन झोन : सिंधुदुर्ग, धुळे, नंदूरबार, परभणी, नांदेड, वर्धा, चंद्रपूर, भंडारा, गडचिरोली