कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर से पूरी दुनिया परेशान है। कोरोना जैसी महामारी के वजह से स्कूल, कॉलेज, मॉल, थिएटर बंद करवा दिए है। यहां तक की सरकार ने फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी है। लॉकडाउन (Lockdown) किये 50 से भी ज्यादा दिन हो गए है। मिली खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन की प्रतिक्रिया आरंभ करने की अनुमति दे सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बुधवार को मराठी चित्रपट निर्माते, नाटक, कलाकार और धारावाहिक निर्माते से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संवाद साधा है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन (Green Zone) अथवा ऑरेंज जोन (Orange Zone) में सभी नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू हो सकती है। लेकिन कन्टेनमेंट जोन (Containment Zone) में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही शूटिंग के दौरान लोगों की संख्या और उनकी रहना-खाना सभी चीजों का ख़ास ध्यान रखना होगा।
फिल्म निर्माता नितिन वैद्य (Nitin Vaidya) ने कहा कि कोरोना संकट के कारण हिंदी के 70 और मराठी के 40 सहित कुल 110 धारावाहिकों की शूटिंग रुकी हुई है। इससे 3 लाख कर्मचारियों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। इससे पहले भी टीवी और फिल्मों के महासंघ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (एफडब्लूआईसीई) ने फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग को ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने शूटिंग शुरू करने की मांग की थी।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: