कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। मुंबई में आज (14 अप्रैल) 204 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस और 11 मौतें हुईं है। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1753 (111 मौतें सहित) तक हो गई है। हाल ही में बांद्रा में बढ़ते लॉकडाउन के वजह से अपने मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा (Bandra) में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह आज बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुआ था। बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के कहने पर वो तितर-बितर हुए। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी की है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “पूरे देश में कोरोना के खिलाफ एक जंग छिड़ गई है। आज सुबह ही बोलने वाल था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सम्बोधित करने वाले इसलिए मैं आज शाम को आप से बात करने का फैसला लिया है। बहुत लोगों को लगता है, महाराष्ट्र में कुछ तो बहुत भयानक हो रहा है। ऐसा कुछ नहीं है। महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच हो रही है। इसलिए कोरोना की संख्या सामने आ रही है।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray addressing the State https://t.co/vkTgkJqohP
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 11, 2020
उद्धव ठाकरे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने देश को अपने उद्देश्य के जरिये सन्देश पहुंचाया है। उस सन्देश में उन्होंने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है। इसका मैं प्रधानमंत्री को शुक्रियादा करता हूँ, क्योंकि दो दिन जो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जो हमारी मीटिंग हुई थी उसमें सबसे पहले बोलने का हक बतौर मुख्यमंत्री का मुझे दिया गया था। उस समय लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी चाहिए ऐसा मैंने उनसे कहा था। शनिवार को ही मैंने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी थी। प्रंधानमंत्री 3 मई तक कर दी है।
उन्होंने आगे कहा, ” कुछ परिस्तिथि हमारे कण्ट्रोल में है और कुछ नहीं है। लेकिन, इस लड़ाई को हमें गंभीरता से लेना चाहिए। इस देश की सभी लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई शुरू की है। आप सभी हठ, साहस और अभूतपूर्व दृष्टि से इसे चला रहे है। और इस एकता के वजह से हम जरूर जीतेंगे, इसपर मुझे पूरा भरोसा है।
कुछ ज़रूरत बातें
* कोरोना के बाद एक और बड़ा संकट आनेवाला है, वह है आर्थिक संकट।
* किसान अपने अन्नदाता, उनके काम में कोई भी अडचणी नहीं आयेगी।
* जरुरतमंद चींजो का सप्लाई होता रहेगा।
* 20 अप्रैल के बाद कोई भी व्यापर शुरू कर सकते है इसपर अजित पवार से और उनकी टीम इस पर फैसला लेंगे।
* मुंबई और पुणे में ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।
* हम ये लड़ाई लड़ रहे है और यह लड़ाई हम जित के ही रहेंगे। बस इसी तरह आप हमें सहयोग करते रहिये।