Maharishi Dayanand Saraswati Jayanti 2020: महर्षि दयानंद सरस्‍वती जयंती पर पढ़ें उनके दस विचार

18 फरवरी को महार्षि दयानंद सरस्वती (Maharshi Dayanand Saraswati) की जयंती है। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिन्तक, समाज-सुधारक थे जिन्होंने भारत को जोड़ने का काम किया।

दयानन्द सरस्वती जी की तस्वीर

Maharishi Dayanand Saraswati Jayanti 2020: 18 फरवरी को महार्षि दयानंद सरस्वती (Maharshi Dayanand Saraswati) की जयंती है। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिन्तक, समाज-सुधारक थे जिन्होंने भारत को जोड़ने का काम किया।

1. नुकसान से निपटने में सबसे ज़रूरी चीज है उससे मिलने वाले सबक को ना भूलना, वो आपको सही मायने में विजेता बनाता है।

~दयानन्द सरस्वती

दयानन्द सरस्वती जी की तस्वीर

2. इंसान को दिया गया सबसे बड़ा संगीत यंत्र आवाज है।

~दयानन्द सरस्वती

3. अगर आप पर हमेशा ऊँगली उठाई जाती रहे तो आप भावनात्मक रूप से अधिक समय तक खड़े नहीं हो सकते।

~दयानन्द सरस्वती

दयानन्द सरस्वती जी की तस्वीर

4. दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिये और आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौटकर आएगा।

~दयानन्द सरस्वती

5. लोग कहते हैं कि वे समझते हैं कि मैं क्या कहता हूं और मैं सरल हूं. मैं सरल नहीं हूँ, मैं स्पष्ट हूं।

~दयानन्द सरस्वती

6. आप दूसरों को बदलना चाहते हैं ताकि आप आज़ाद रह सकें. लेकिन ये कभी ऐसे काम नहीं करता. दूसरों को स्वीकार करिए और आप मुक्त हैं।

~दयानन्द सरस्वती

दयानन्द सरस्वती जी की तस्वीर

7. लोगों को कभी भी चित्रों की पूजा नहीं करनी चाहिए, मानसिक अन्धकार का फैलाव मूर्ति पूजा के प्रचलन की वजह से है।

~दयानन्द सरस्वती

8. कोई मूल्य तब मूल्यवान है जब मूल्य का मूल्य स्वयं के लिए मूल्यवान हो।

~दयानन्द सरस्वती

9. लोग कहते हैं कि वे समझते हैं कि मैं क्या कहता हूं और मैं सरल हूं. मैं सरल नहीं हूँ, मैं स्पष्ट हूं।

~दयानन्द सरस्वती

10.भगवान का ना कोई रूप है ना रंग है, वह अविनाशी और अपार है, जो भी इस दुनिया में दिखता है वह उसकी महानता का वर्णन करता है।

~दयानन्द सरस्वती

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.