Lockdown 5: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखते हुए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया है। देश में एक जून से कई शहरों में लॉकडाउन 5 (Lockdown 5) जारी हो गया है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) के गाइडलाइंस के मुताबिक बिहार के तकरीबन 4500 धार्मिक स्थल 8 जून से फिर से खुल जाएंगे। 8 जून को जब धार्मिक स्थल (Religious place) खुलेंगे तो भक्तों के बीच सोशल डिस्टन्सिंग (Social Distancing) के नियम का पालन करना होगा। इसको लेकर अब तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रशासन इस पर विस्तृत रूप से काम कर रहा है।
राजधानी पटना (Patna) के सबसे प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में अब भगवान के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) करानी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ बेकाबू न हो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग के प्रावधान किए जा रहे हैं।
नाम के अक्षर के मुताबिक मिलेगा प्रवेश
सभी भक्तों को उनके नाम के पहले अक्षर के अनुसार अलग-अलग समय पर मंदिर दर्शन के लिए समय दिया जाएगा।
महावीर मंदिर न्यास के सेक्रेटरी किशोर कुणाल ने कहा है कि 8 जून को जब महावीर मंदिर दोबारा खुलेगा तो वहां पर भक्तों की भीड़ जो आम दिनों में उमड़ा करती थी उससे आधी भीड़ को ही मंदिर परिसर में जाने इजाजत दी जाएगी। महावीर मंदिर न्यास संक्रमण की संभावनाओं को कम से कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
मंदिर में ज्यादा लोगों प्रवेश करने की नहीं मिलेगी इजाजत
किशोर कुणाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मंगलवार और शनिवार को महावीर मंदिर में आमतौर पर 30 से 50 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंचते थे। साथ ही अन्य दिनों में भक्तों की भीड़ तकरीबन 15,000 हुआ करती थी। किशोर कुणाल का मानना है कि ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ आधी हो जाएगी। बता दे नए नियम के मुताबिक अब महावीर मंदिर पर सुबह की आरती 6 बजे होगी। भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: