मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) का महापर्व (Festival) 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन किसी भी व्यक्ति का दान (Donation)या फिर स्नान करना बेहद ही शुभ माना जाता है। कुछ लोग इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि मकर संक्राति 14 जनवरी को है या फिर 15 जनवरी को तो हम आपको बता दें कि 14 जनवरी की रात 2 बजकर 19 मिनट के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने वाला है।ऐसे में अगले दिन मंगलवार को यानी मकर संक्रांति के वक्त स्नान करना और दान करना काफी अधिक लाभकारी रहेगा।
इसके साथ ही मकर संक्रांति में 16 घंटे के अंदर-अंदर खिचड़ी को दान करना काफी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही यदि आप मकर संक्रांति वाले दिन स्नान करने वाले हैं और दान के साथ-साथ भोज करने वाले हैं तो इसके लिए 15 जनवरी सबसे सहीं रहेगा। लेकिन याद रखिए दान करते वक्त आप ‘माधौ नारायण अच्युतं केशव’ का जाप करते रहे। ऐसे में यदि आप घर में रहकर इस दिन स्नान करने वाले हैं तो काले तिल व गंगाजल के साथ करें। वहीं, यदि आप नदी में स्नान करने वाले है तो काले तिल कुशा के साथ नहाए।
वहीं,जानिए मकर संक्रांति वाले दिन आप क्या दान कर सकते है…
– स्नान करने के बाद ब्राह्मण या फिर किसी जरुरतमंद को खिचड़ी देना सबसे उचित होता है।
– इसके साथ ही काले तिल, लकड़ी, ऊनी कपड़े, कंबल, मिठ्ठा, गुड़, आंवला या मौसम अनुसार कोई भी फल दान करना अच्छा माना जाता है।
– वही, मकर संक्रांति वाले दिन तिल से बनी रेवड़ी, गजक और लड्डू का दान जरूरतमंद को करना चाहिए।
– यहां तक की आप ऐसी सर्दी में गर्म कपड़ों को भी दान कर सकते हैं।
दान करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान…
– आप हमेशा दान पूरे विश्वास और आस्था के साथ ही करिए।
– मन में किसी भी तरह का स्वार्थ दान करते वक्त न रखेंं।
– यदि आप किसी व्यक्ति को कुछ दान करने जा रहे है तो वो कभी भी सोच विचार कर के न करें।
– किसी भी चीजों को दान करने के बाद उसके खर्च को लेकर कभी न रोएं। यदि आप ऐसा करते है तो इसका लाभ आपको नहीं मिल पाएगा।
यहां देखिए टीवी की दुनिया की खबरें…