घर जाने के लिए नहीं थे पैसे तो 100 नंबर पर किया फोन, यूपी पुलिस का ये वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधों के निपटारे के साथ-साथ मजेदार वीडियो (UP Police Viral Video) भी बनाती है। इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video on Social Media) हो रही है।

यूपी पुलिस की गाड़ी से घर जाना चाहता था युवक। (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका कई बार इस्तेमाल मजेदार चुटीले वीडियो (Viral Video) देखने के लिए भी किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का सामने आया है। इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी पीसीआर वैन में बैठे हैं और उनके साथ एक शख्स भी बैठा है। वीडियो में दिख रहे शख्स ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया था। दरअसल वह किसी अपराध का शिकार नहीं हुआ था, बस उसने अपने घर जाने के लिए पुलिस (UP Police Video) को 100 नंबर पर फोन कर बुलाया था।

100 नंबर पर फोन करने वाला शख्स पुलिसकर्मियों से कहता है, ‘जी मैंने ही 100 नंबर पर फोन किया था। मुझे गिन्नौर जाना है। 100 नंबर पर फोन किया तो 100 नंबर की गाड़ी ही तो मुझे लेकर जाएगी।’ वीडियो बना रहा पुलिसवाला (Uttar Pradesh Police Video) जब कहता है कि जो यह बस चल रही है, तो वह तपाक से बोलता है कि किराए को पैसे नहीं हैं। जब पुलिसकर्मी पूछता है कि कुछ नशा करते हो तो वह बोलता है, ‘मैं नशा-वशा नहीं करता हूं बस चिलम पीता हूं। मैं बस ये पीता हूं बचपने से। मैं पढ़ा-लिखा भी हूं।’

इसके बाद पुलिसकर्मी कहता है कि यह गाड़ी तुम्हें नहीं ले जा सकती क्योंकि यह अमरोहा जिले की है। वह शख्स कहता है, ‘कोई से भी जिले की हो, लेकिन है तो सरकारी। मुझे इससे ही जाना है। बस से नहीं जाऊंगा।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस शख्स को गिन्नौर कैसे भिजवाया। बताते चलें कि पिछले साल यूपी पुलिस का एक और वीडियो (Sambhal Police Viral Video) काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में संभल जिले की पुलिस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों को डराने के लिए मुंह से गोलियों की आवाज (ठांय-ठांय) निकाल रही थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी मीम भी बने थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मास्क लगाकर चोरी करता शख्स सीसीटीवी में कैद

देखिए वायरल वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।