‘मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019’ (Motor Vehicles Act) के 1 सितंबर से लागू होने के बाद देशभर से हजारों रुपयों के चालान की अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। ट्रैफिक नियम (Traffic Rules New Fine) तोड़ने पर कहीं किसी बाइक का 39 हजार रुपये का चालान काटे जाने की खबर मिल रही है, तो कहीं 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार रुपये के जुर्माने की पर्ची थमा दी गई है। एक साहब ने तो पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चालान की हजारों की रकम देखकर मौके पर ही अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया।
बहरहाल वडोदरा के रहने वाले राम शाह ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने और चालान से बचने का नायाब तरीका खोज निकाला है। पेशे से इंश्योरेंस एजेंट राम शाह हर रोज दोपहिया वाहन से सफर करते हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बार-बार गाड़ी के कागजात दिखाने से निजात पाने के लिए सभी दस्तावेजों को अपने हेलमेट पर चिपका लिया है। राम शाह ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन कॉपी, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट को हेलमेट पर चिपका लिया है। ऐसे में अब जब भी पुलिस उनको रोकती है तो वह अपना हेलमेट पुलिस को दिखा देते हैं।
‘हेलमेट पर दस्तावेज चिपकाने के मिले ये फायदे’
राम शाह ने इस अनूठी पहल के बारे में कहा कि ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी के दस्तावेज घर पर भूल जाते हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अब उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है। अपने सारे दस्तावेजों को हेलमेट पर चिपकाने से अब वह दस्तावेज नहीं भूलेंगे और ना ही अब उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। बताते चलें कि 1 सितंबर से नए नियम लागू होने के बाद गुजरात सरकार ने जुर्माने की रकम पर एक मीटिंग बुलाई थी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार भारी-भरकम फाइन की रकम को कम करने पर विचार कर रही है।