भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता नजर आया ये शख्स, लोगों ने पूछा- हाउज द जोश

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को वर्ल्ड कप 2019 के लिए मैच खेला जा रहा था, इस बीच एक शख्स सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता हुआ नजर आया। आप भी देखिए कैसे मैच के बीच शख्स ने किया लड़की को प्रपोज।

भारत-पाकिस्तान मैच के बीच शख्स ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज (फोटो साभार- ट्विटर)

16 जून को जब भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) को लेकर मैच खेला जा रहा था, उस समय विक्की (Vicky) (टीम इंडिया का सपोर्टर) अपना ही एक अलग गेम खेलते हुए नजर आ रहे थे । पाकिस्तान और भारत के शानदार मैच के बीच विक्की ने अपनी गर्लफ्रेंड अनविता (Anvita ) को सबके सामने स्टेडियम में प्रोपज किया। इस शानदार प्रोपजल का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है।

दरअसल विक्की की गर्लफ्रेंड अनविता (World Cup Proposal Video) ने ही प्रपोजल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा इंडिया और पाकिस्तान मैच के बीच  ये सब हुआ। वीडियो में अनविता और विक्की दोनों ही टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अनविता बैठी होती है, तभी विक्की घुटने के बल बैठकर अनविता को प्रोपज करते है। अनविता तुंरत ही विक्की को हां कह देती है। बाद में विक्की अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाते है और दोनों एक दूसरे को किस करते हैं।

यहां देखिए प्रपोजल का वीडियो

इस बेहद ही प्यार वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए। किसी ने कपल के प्यार को खूबसूरत बताया, तो किसी ने विक्की की हिम्मत की तारीफ की। जहां एक तरफ इंडिया ने मैच जीता तो दूसरी और विक्की ने अपनी गर्लफ्रेंड का दिल। वीडियो में कुछ लोग एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ कहते  हुए भी नजर आए, जिसके जवाब में विक्की ने कहा ‘हाई सर’। वैसे आपको इस कपल का ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार पर इमोशनल हुआ फैन, रोते हुए बोला- इनसे दंगल लड़वाओ! देखिए वायरल वीडियो

यहां देखिए भारत की जीत पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।