फ्लाइट में आराम से सो सके पत्नी, इसलिए 6 घंटे तक खड़ा रहा पति, तस्वीर में देखिए मियां-बीवी का अद्भुत प्यार

एक दंपति फ्लाइट में सफर कर रहे थे। पत्नी आराम से सो सके इसलिए पति अपनी सीट से उठ गया। पति पूरे 6 घंटे तक फ्लाइट में खड़ा रहा। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है।

इंटरनेट पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

प्यार भी बड़े कमाल की चीज है। एक बार हो जाए, तो फिर इससे बचना मुश्किल है। फिल्मी दुनिया से लेकर तमाम किस्से-कहानियों में आपने बेशुमार प्यार की अनगिनत कहानियों का जिक्र सुना होगा। एक ऐसा ही वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्लाइट में एक दंपति सफर कर रहे थे। पत्नी आराम से सो सके इसलिए पति ने अपनी सीट खाली कर दी और पूरे 6 घंटे तक सफर के दौरान खड़ा रहा। ट्विटर यूजर्स तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ट्विटर यूजर कर्टनी ली जॉनसन ने इस तस्वीर को शेयर किया है। वैसे तो फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में इस तरह से सोने की कोई व्यवस्था नहीं होती है, लेकिन फिर भी महिला ने किसी तरह खुद को अडजस्ट कर नींद पूरी की। फोटो में पति प्लेन की सीटों पर सो रही अपनी पत्नी को निहार रहा है। ली जॉनसन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये शख्स पूरे 6 घंटे तक खड़ा रहा ताकि इसकी पत्नी सो सके। ये प्यार है।’

कर्टनी ली जॉनसन ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया है…

जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को एनालाइज करते हुए बहस छिड़ गई। कुछ लोग इसे सच्चा प्यार बताने लगे, तो कुछ यूजर्स ने महिला को स्वार्थी बताया। उन यूजर्स ने तर्क दिया कि महिला ने अपने पति की जरा भी परवाह नहीं की। महिला चाहती तो पति के कंधे पर सिर रखकर सो सकती थी या फिर पति की जांघ पर सिर रखकर सो सकती थी। सच्चा प्यार मतलबी नहीं होता। बहरहाल फोटो में नजर आ रहे पति-पत्नी कौन हैं, यह तस्वीर कब खींची गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अब देखिए तस्वीर पर ट्विटर यूजर्स के कमेंट…

इस बच्चे के गाने को कॉपी कर भोजपुरी सिंगर ने चमकाई अपनी किस्मत, 18 साल बाद वायरल हुआ विशाल दुबे का ये गाना

टिक टॉक के 5 वायरल वीडियो, जिन्हें देख आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।