Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स ने बाघ को मारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दिया भाला, मिला शानदार जवाब

डिस्कवरी चैनल के सुपरहिट सीरियल 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के स्पेशल एपिसोड (12 अगस्त, रात 9 बजे) में इस बार बेयर ग्रिल्स (Bear grylls) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नजर आएंगे।

बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का यह स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होगा। (फोटो- ट्विटर)

डिस्कवरी चैनल का सुपरहिट सीरियल ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) इस बार बेहद खास होने वाला है। 12 अगस्त को रात 9 बजे शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear grylls) के खास मेहमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) होंगे। इस स्पेशल एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका है। चैनल ने अब एक एक्सक्लूसिव वीडियो शेयर किया है।

बेयर ग्रिल्स के सीरियल के इस स्पेशल एपिसोड में देशवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी की एक अलग साइड देखने को मिलेगी। इस वीडियो में स्पेशल एपिसोड से जुड़ी तैयारियां दिखाई गई हैं। इसे उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में शूट किया गया है। पीएम मोदी ने गर्मजोशी से बेयर ग्रिल्स का स्वागत किया। ग्रिल्स को भारत बहुत पसंद आया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वह बहुत ही सुंदर देश में रहते हैं।

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को जंगल के कानून बताए। इस दौरान ग्रिल्स ने जंगली जानवरों खासकर टाइगर से बचाव के लिए चाकू और लकड़ी से एक भाला तैयार किया। उन्होंने भाला पीएम मोदी को दिया और बताया कि अगर बाघ हमला कर दे, तो इसका इस्तेमाल कैसे करना है। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनके संस्कार उन्हें किसी को मारने की इजाजत नहीं देते हैं।

पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स से कहा, ‘मैं मानता हूं कि हमें इस जगह को खतरा नहीं मानना चाहिए। अगर हम प्रकृति से संघर्ष करते हैं तो हर कुछ खतरनाक होता है। इंसान भी खतरनाक बन जाता है।’ इस दौरान पीएम ने ग्रिल्स को अपने हिमालय में रहने का अनुभव भी बताया। बताते चलें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आ चुके हैं।

Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स संग दिखेगा पीएम मोदी का अलग अंदाज, डिस्कवरी चैनल ने लॉन्च किया टीजर

डिस्कवरी चैनल ने बेयर ग्रिल्स और पीएम नरेंद्र मोदी के स्पेशल एपिसोड का यह वीडियो शेयर किया है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।