Man Vs Wild: PM मोदी से पहले ये सेलेब्स कर चुके हैं खतरों का सामना, बेयर ग्रिल्स संग ऐसे बढ़ाई है शो की शान

डिस्कवरी चैनल का सुपरहिट शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear grylls) के खास मेहमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) होंगे। लेकिन क्या आप जानते है की पीएम मोदी से पहले ये दो सेलेब्स भी बेयर ग्रिल्स के को-होस्ट रह चुके हैं।

'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-इंस्टाग्राम)

कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) डिस्कवरी चैनल के सुपरहिट शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear grylls) के साथ एक खास यात्रा पर निकले हुए थे। जिसका एपिसोड आज यानि 12 अगस्त को दुनिया भर के करीब 180 से अधिक देशों में प्रीमियर होगा। कुछ समय पहले बेयर ग्रिल्स (Bear grylls) ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ अपने इस लेटेस्ट एपिसोड से जुडी कुछ तस्वीरें सांझा की थी। जिसमें देश-विदेश में रह रहे लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी की एक अलग साइड देखने को मिली थी। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में शूट किये गए इस एपिसोड में पीएम मोदी ने बड़ी गर्मजोशी से बेयर ग्रिल्स का भारत में स्वागत किया। हालांकि, ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ पर दिखाई देने वाले पीएम मोदी एकमात्र सेलिब्रिटी नहीं हैं। उनसे पहले, बेयर ग्रिल्स के शो में तमाम सेलब्स सह-मेजबान बन कर आ चुके हैं।

पीएम मोदी के साथ शूट किये इस खास एपिसोड के बारे में बात करते हुए बेयर ग्रिल्स ने एएनआई को बताया था कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं। इसलिए शूटिंग के दौरान उन्होंने ग्रब्स या कुछ और नहीं खाया था। लेकिन जंगली जानवर और जंगल की परिस्थितियों वो अच्छे से वाकिफ थे। वहीं उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा था की, पीएम मोदी अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो मेरे साथ इस शो की मेजबानी कर रहें हो इससे पहले भी अमेरिकन एक्टर विल फेरेल जो मेरे साथ साल 2009 में सीजन 4 का हिस्सा थे। वहीं साल 2011 में अमेरिकी अभिनेता जेक गिलेनहाल को बतौर मेहमान शो में देखा गया था। जो बेयर ग्रिल्स के साथ आइसलैंड में एक साहसिक यात्रा पर निकले थे।

वहीं आपको बता दें की इनके अलावा, बराक ओबामा, ज़ैक एफ्रॉन, चैनिंग टैटम और बेन स्टिलर जैसे सेलेब्स भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो का भरपूर मजा ले चुके हैं। आपको बताते चलें की एक आधिकारिक बयान में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया था की, वर्षों से मैंने अपना जीवन प्रकृति-पहाड़ों और जंगलों के बीच बिताया है। इसलिए जब मुझसे इस विशेष कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो मैं इसके लिए ना नहीं कह पाया। मैं और बेयर ग्रिल्स दोनों ही साथ में काम करने के लिए काफी इच्छुक थे।

ये भी पढ़ें: बेयर ग्रिल्स ने बाघ को मारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दिया भाला, मिला शानदार जवाब

 बेयर ग्रिल्स और पीएम नरेंद्र मोदी के स्पेशल एपिसोड की एक झलक…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।