Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स संग पीएम मोदी का दिखा ‘एडवेंचर अवतार’, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के पॉपुलर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) में सोमवार रात पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम मीम वायरल हो रहे हैं।

पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के शो Man Vs Wild में खास मेहमान थे। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

डिस्कवरी चैनल का शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) पिछले कई साल से पॉपुलैरिटी की लिस्ट में जगह बनाए हुए है। बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) इस शो को होस्ट करते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां ग्रिल्स के शो का हिस्सा बन चुकी हैं। बीते सोमवार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेयर ग्रिल्स के मेहमान थे।

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ इस स्पेशल एपिसोड को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में शूट किया था। सोमवार रात 9 बजे ऑनएयर होने से पहले ही पीएम मोदी, बेयर ग्रिल्स, मैन वर्सेज वाइल्ड और डिस्कवरी चैनल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। शो शुरू हुआ और देखते ही देखते इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

बेयर ग्रिल्स द्वारा पीएम मोदी से अंग्रेजी में सवाल किए जाने पर उनके हिंदी में जवाब देने को लेकर कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी को ट्रोल किया। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने इसे ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ नहीं बल्कि ‘वन की बात’ बताया। नीचे देखिए ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो से जुड़े मजेदार मीम्स…

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपने बचपन, परिवार और जीवन से जुड़े कई यादगार पलों को साझा किया। पीएम मोदी ने ग्रिल्स को बताया कि गुजरात का मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 18 साल में यह उनकी पहली छुट्टी है। पीएम मोदी ने ग्रिल्स के साथ अपने माता-पिता के संघर्ष भरे जीवन को भी साझा किया। शो में पीएम मोदी ने पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण और स्वच्छता जैसे विषयों पर अपनी बात रखी और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होने से रोकने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की।

Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स संग दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, डिस्कवरी चैनल ने लॉन्च किया था टीजर

डिस्कवरी चैनल ने बेयर ग्रिल्स और पीएम नरेंद्र मोदी के स्पेशल एपिसोड का यह वीडियो शेयर किया है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।