बेंगलुरु के बाद अब मंगलुरु की खस्ताहाल सड़कों पर उतरा ‘अंतरिक्ष यात्री’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कुछ समय पहले बेंगलुरु की गड्ढे युक्त सड़कों का हाल दिखाने के लिए एक शख्स ने अंतरिक्ष यात्री (Astronaut Video) के भेष में मूनवॉक की थी। अब मंगलुरु (Mangaluru Video) में भी एक 9 साल की लड़की ने सरकार पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा ही किया है।

लड़की का नाम एडलिन डी सिल्वा है। (फोटो- ट्विटर)

भारत में सड़कों की दशा किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन हुआ, जिसके बाद चालान की रकम की मार से लोग बेहाल हो गए। चालान कटवाते समय लोगों ने पुलिस वालों को तो कोसा ही, साथ ही यह भी कहा, ‘अगर इतना भारी-भरकम चालान वसूल रहे हो, तो सड़कों की दुर्दशा पर चुप क्यों हो, सरकार इन सड़कों को भी ठीक करवाए। तब चालान वसूले।’ सड़कों में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, कुछ ऐसा ही हाल दिखाने के लिए मंगलुरु की रहने वाली 9 साल की एडलिन डी सिल्वा (Adlin D’Silva) अंतरिक्ष यात्री (Astronaut Video) बन गईं।

एडलिन डी सिल्वा ने बेंगलुरु के कलाकार बादल नंजुंदास्वामी से प्रेरित होकर मंगलुरु की सड़कों का हाल दिखाने के लिए ऐसा किया है। एडलिन ने मंगलुरु के सेंट्रल मार्केट रोड पर मूनवॉक की। एडलिन को इस भेष में देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसे मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के लिए आंख खोलने वाली पहल बताई। लोगों का कहना था कि बारिश का मौसम जा चुका है, लेकिन निगम ने अभी तक सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया।

छठवीं कक्षा की छात्रा हैं एडलिन डी सिल्वा

एडलिन डी सिल्वा एक निजी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। एडलिन ने बताया कि बादल नंजुंदास्वामी का वीडियो देखने के बाद उसने अपने शहर में भी ऐसा ही करने का फैसला किया। एडलिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को ‘मंगलुरु रोडनॉट’ टाइटल दिया गया है।

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया नगर निगम

वीडियो के वायरल होते ही नगर निगम फौरन हरकत में आया और जिस जगह एडलिन ने मूनवॉक की थी, उस इलाके के और आसपास के सभी गड्ढों को भर दिया गया। बताते चलें कि बीते महीने बेंगलुरु के रहने वाले बादल नंजुंदास्वामी ने भी अंतरिक्ष यात्री के रूप में शहर की खस्ताहाल सड़कों की पोल खोली थी। बादल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

चंद्रयान के बाद ISRO का ‘गगनयान’, ओडिशा के पायलट निखिल रथ हुए इस अंतरिक्ष मिशन में शामिल

एडलिन डी सिल्वा ने मंगलुरु की सड़कों की खोली पोल, देखिए वीडियो…

(वीडियो सौजन्यः टाइम्स ऑफ इंडिया)

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।