‘किंग ऑफ पॉप’ (King of Pop) कहे जाने वाले दिग्गज डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके गाने आज भी युवाओं के बीच गूंजते हैं। माइकल जैक्सन, जो दस साल पहले गुजर गए थे उनका ‘किंग ऑफ पॉप’ बनने तक का ये सफर इतना आसान नहीं था। माइकल जैक्सन एक बहुत ही प्रतिष्ठित जीवन जीते थे। उनके सबसे फेमस गानों के टाइटल, वास्तव में, उनकी जीवन कहानी को संक्षेप में प्रस्तुत करते हैं।
माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के इंडियाना शहर के एक छोटे से शहर गैरी में हुआ था। माइकल को बचपन से संगीत में काफी रूचि थी। वर्ष 1964 में माइकल जैक्सन अपने भाइयों के साथ ‘दि जैक्सन-5’ ग्रुप में शमिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने साल 1971 से अपने कदम पॉप म्यूजिक में जमाने शुरू कर दिए। सिनेमाई जगत की चकाचौंध में जैक्सन का नाम इस कदर से निकल कर बाहर आया कि उसके बाद उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सका। 25 जून, 2009 को 50 वर्षीय माइकल जैक्सन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक माइकल जैक्सन के हार्ट हटैक की खबर आने के बाद डॉक्टरों की टीम जब उनके घर पर पहुंची तो वह बेसुध पड़े हुए मिले थे।
पॉप सम्राट माइकल जैक्सन, जब तक जिन्दा रहे तब तक उन्होंने अपने लिए लोगों के दिलों में इतनी मजबूत जगह बना ली कि दुनियाभर में लोग उनके डांस और गानों के आज भी दीवाने हैं। अपने मूनवॉक स्टेप से पूरी दुनिया को अपन कदमों पर थिरकाने वाले जैक्सन के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनके जीवन के कुछ अहम हिस्सों से रूबरू करवाते हैं।
The Moonwalk
मई 1983 में माइकल जैक्सन ने मूनवॉक को दुनिया के सामने पेश किया था। एनबीसी के मो-टाउन 25 वें प्रसारण के दौरान प्रदर्शन करते हुए, माइकल ने एक मूनवॉक कि जिसको देखने के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई और तब से, यह उनका सिग्नेचर स्टेप बन गया।
8 Grammys in one stroke
माइकल जैक्सन 8 ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले इकलौते शख्स थे। अपनी थ्रिलर एल्बम के लिए जिसमें कई चार्टबस्टर्स शामिल थे, उन्होंने इस कड़ी में एक साथ 8 ग्रैमी जीते थे। जिनमें बेस्ट ‘आर एंड बी वोकल’, मेल के लिए ‘बिली जीन’, बेस्ट ‘आर एंड बी’ (सॉन्गाइटर) के लिए ‘बिली जीन’ को मिला था।
Dangling kid off the balcony
माइकल जैक्सन ने अपने बच्चे को अपने होटल के कमरे की बालकनी से बाहर निकाल दिया था, बस उनके हाथ में बच्चे की बांह थी। हालांकि कुछ सेकंड के लिए अपने फैंस को खुश करने के लिए माइकल ने अपने बच्चे के जीवन को खतरे में डाल दिया लेकिन उसके बाद उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
Michael Jackson Bubbles, the Chimpanzee
माइकल के जीवन के सबसे दिलचस्प किस्सों में से एक तब आया जब उन्होंने टेक्सास में एक चिंपैंजी से सभी को मिलाया। उन्होंने उसका नाम बबल रखा और बैड वर्ल्ड टूर के दौरान उसे अपने साथ ले गए। कहा तो ये भी जाता है कि बबल हमेशा माइकल के साथ रहता था उनके साथ खाना उनके बेडरूम में रहना।
Michael jackson’s hair caught on fire
माइकल जैक्सन को 1984 में एक पेप्सी कमर्शियल के एक ऐड के दौरान एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने सर पर आग लगाकर एक फायर स्टेप करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उनके बाल जल गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कहा जाता है कि इस हादसे का शिकार होने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका ड्रग्स की लत थी।
ये भी पढ़ें: माइकल जैक्सन पर लगा था बच्चे से यौन उत्पीड़न का आरोप, मौत के बाद भी इस तरह अरबों कमा रहे ‘किंग ऑफ पॉप’