किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने पॉप संगीत की दुनिया को पूरी तरह बदलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई | देश विदेशों में वो फेमस है और उनका गाना लोगों के बीच भी फेमस है| अगर आज वो ज़िंदा होते तो अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे होते| आइये जानते हैं उनकी ज़िन्दगी के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें-
माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका में इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर गैरी में हुआ था।
माइकल जैक्सन ऐसे पहले कलाकार थे जिसे दुनिया के हर कोने के वे लोग भी जानते है जिसने न कभी पॉप संगीत सुना और न ही कभी उन्हें देखा।
माइकल को बचपन से संगीत में रूचि थी और 1964 में माइकल जैक्सन अपने भाइयों के साथ दि जैक्सन-5 ग्रुप में शमिल हो गए थे ।
1971 में माइकल जैक्सन ने गायिकी से शुरूआत की।
माइकल जैक्सन की अलबम बीट इट.बिली जीन और थ्रिलर ने नस्लवाद की सारी बाधाओं को तोड़ दिया और उन्हें कामयाबी दिलायी।
माइकल जैक्सन की थ्रिलर उस दौर की ऑलटाइम बेस्ट सेलिंग एलबम बनी।
माइकल जैक्सन गरीबी से परिचित थे और अभाव में किस तरह बड़े हुए इसका उन्हें गहरा अहसास था। इसके चलते उन्होंने चैरिटी के लिए दुनियाभर में कन्सर्ट भी किए।
माइकल जैक्सन के पहले ऐसा कोई कलाकार नहीं था जिसने सहायता के लिए इतने कार्यक्रम किए।
माइकल जैक्शन को उनके करियर के दौरान आरोपों का भी सामना करना पड़ा और नब्बे के दशक में माइकल पर बाल यौनशोषण के आरोप लगे।
कहा जाता है कि नशीली गोलियों के अत्यधिक सेवन के चलते माइकल जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा और 25 जून 2009 को उनकी मौत हो गयी। हालाँकि उनकी मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है|
माइकल जैक्सन की मौत के बाद वर्ष 2009 में जैक्सन के एलबम बेस्ट सेलिंग बने।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…
Comments
Anonymous
123
Anonymous
13
Anonymous
26
Anonymous
18
Anonymous
35
Anonymous
27
Anonymous
34
Anonymous
32
Anonymous
36
Anonymous
28